बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गंगा नदी में डूबकर 4 की मौत, 7 को बचाया गया, सावन की पहली सोमवारी पर भागलपुर में बड़ा हादसा - Teenagers Drowned - TEENAGERS DROWNED

Died Due To Drowning In Bhagalpur: भागलपुर में सावन की पहली सोमवारी पर एक बड़ा हादसा हो गया है. गंगा नदी में स्नान करने गए 11 दोस्तों में से 4 की डूबकर मौत हो गई. सभी नवगछिया से जल भरने आए थे. तभी एक दूसरे को बचाने में सभी गंगा नदी में बह गए. पढ़ें पूरी खबर.

Died Due To Drowning In Bhagalpur
सावन की पहली सोमवारी पर भागलपुर में बड़ा हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 22, 2024, 12:58 PM IST

Updated : Jul 22, 2024, 1:47 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां सावन की पहली सोमवारी पर स्नान करने गए चार नाबालिग गंगा नदी में डूब गए. डूबने वाले चार लड़कों (नाबालिक) में से तीन अपने माता-पिता के इकलौती संतान थे. स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीन मृत बच्चों के शव को नदी से बाहर निकालकर परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम सभी की खोजबीन कर रही है.

भागलपुर में बड़ा हादसा (ETV Bharat)

सावन की पहली सोमवारी पर बड़ा हादसा : बताया जाता है किभागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर गंगा जहाज घाट पर 11 दोस्तों की टोली एक साथ नहाने पहुंचे थे. इसी दौरान एक दोस्त डूबने लगा. तभी बाकी दोस्त उसे बचाने के लिए गंगा नदी में कूद गए. पानी की धार इतनी तेज थी कि सभी बह गए.

भागलपुर में 11 दोस्त डूबे, 4 की मौत :हालांकि, लड़को को डूबता देख स्थानीय लोगों ने इनमें से 7 को बचा लिया गया, जबकि 4 की डूबकर मौत हो गई. स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीन मृत बच्चों के शव को नदी से बाहर निकालकर परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम एक की खोजबीन कर रही है.

गंगा नदी में डूबकर 4 की मौत (ETV Bharat)

सोमवारी पर गंगा घाट गए थे सभी : मृतको में शिवम कुमार (18 वर्ष) पिता दिगंबर शर्मा, सोनू कुमार उम्र (16 वर्ष) पिता दिलीप गुप्ता, आलोक कुमार उम्र (18 वर्ष) पिता संतोष भगत, संजीव कुमार (17 वर्ष) पिता अरुण कुमार शाह की मौत हो गई. घटना की जानकारी लेने के लिए नारायणपुर का को फोन किया गया तो नारायणपुर CO का फोन स्विच ऑफ आ रहा है.

मधुरापुर गंगा जहाज घाट (ETV Bharat)

सावधान! गंगा में संभलकर करें स्नान :घटनास्थल पर भवानीपुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार, अंचलाधिकारी विशाल अग्रवाल, आरओ भरत कुमार झा, सहित कई अन्य अधिकारी पहुंचे. इस बीच गंगा घाट पर व्यवस्थाओं की कमी को लेकर ग्रामीण एवं स्थानीय लोगों में गुस्सा देखने को मिला. घटना की जानकारी मिलने के बाद नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में परिजनों की भीड़ लग गई. लोगों ने जिला स्थानीय प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया.

घाट पर इंतजाम न होने से लोगों में नाराजगी (ETV Bharat)

"श्रावणी मेला से पूर्व बैठक में हम लोगों ने श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर कई मांगों को रखा था लेकिन घाट पर समुचित व्यवस्था नहीं की गई. इसको लेकर हम डीएम साहब को भी एक लेटर जारी करेंगे. इसमें स्थानीय व्यवस्थाओं को लेकर आवेदन दिया जाएगा." - प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, नगर परिषद अध्यक्ष, नवगछिया

इसे भी पढ़े- बेगूसराय में 3 बच्चों की डूबने से मौत, एक की तालाश जारी, गंडक नदी में नहाने गए थे सभी - Children Drowned In begusarai

Last Updated : Jul 22, 2024, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details