भरतपुर : शहर के जामा मस्जिद इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई. मकान निर्माण के दौरान पट्टी गिर गई, जिसके नीचे दबने से एक श्रमिक की मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी निवासी इरफान के रूप में हुई है. कोतवाली थाना के एएसआई बृजलाल ने बताया कि गुरुवार दोपहर के दौरान सभी मजदूर लंच ब्रेक पर गए थे. इरफान निर्माणाधीन मकान की छत पर बैठकर खाना खा रहा था. इसी दौरान अचानक मकान की पट्टी टूटकर नीचे गिर गई.
पट्टी के साथ ही इरफान भी नीचे गिर गया और मलबे में दब गया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. अन्य मजदूरों और स्थानीय लोगों ने तत्काल इरफान को पट्टी के नीचे से बाहर निकाला. उसके बाद गंभीर रूप से जख्मी श्रमिक इरफान को आनन-फानन में आरबीएम अस्पताल ले जाया गया, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, इरफान की मौत की खबर सुनकर उसके परिजनों में कोहराम मच गया.