झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के सदर सीओ घूस लेते गिरफ्तार, घर से लाखों रुपए बरामद - RANCHI SADAR CO

एसीबी ने रांची के सदर सीओ को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. टीम को लाखों रुपए बरामद हुए हैं.

Ranchi Sadar CO
रांची के सदर सीओ मुंशी राम को ले जाती एसीबी की टीम (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 2, 2025, 4:42 PM IST

Updated : Jan 2, 2025, 6:18 PM IST

रांची:नए साल के दूसरे दिन एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रांची के सदर सीओ मुंशी राम को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. मुंशी राम को उनके कार्यालय से ही गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद मुंशी राम के घर पर भी छापेमारी की गई है, जिसमें 11 लाख 42 हजार रुपए बरामद किए गए हैं.

11 लाख 42 हजार नगद बरामद, 37 हजार लेते पकड़े गए
रांची के सदर सीओ मुंशी राम को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. मुंशी राम रांची के रहने वाले एक व्यक्ति से उसकी जमीन की मापी को लेकर 37 हजार की रिश्वत मांग रहे थे. पीड़ित ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में की थी.

जानकारी देते डीजीपी अनुराग गुप्ता (ईटीवी भारत)

मामले की तफ्तीश के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने गुरुवार को रांची के कचहरी स्थित मुंशी राम के कार्यालय में छापेमारी की और 37 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मुंशी राम के घर पर भी छापेमारी की, जहां से 11 लाख 42 हजार रुपये नगद बरामद किए गए हैं.

50 हजार मांगी गई थी रिश्वत

झारखंड के डीजीपी और प्रभारी डीजी झारखंड एंटी करप्शन ब्यूरो अनुराग गुप्ता ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति से मुंशी राम ने जमीन के सीमांकन के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. परेशान होकर पीड़ित ने एंटी करप्शन ब्यूरो को सूचना दी. जिसके बाद डीएसपी स्तर के अधिकारियों के द्वारा मामले की पड़ताल की गई, जिसमें सच्चाई पाई गई.

रांची के सदर सीओ मुंशी राम को ले जाती एसीबी की टीम (ईटीवी भारत)

मामले की पुष्टि होने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम रांची के कचहरी चौक स्थित अंचल कार्यालय में पीड़ित व्यक्ति के साथ पहुंची और जब पीड़ित व्यक्ति मुंशी राम को पैसे देने लगा तब पहले से मौजूद टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

घर से बरामद हुए 11 लाख 42 हजार नगद

सीओ को गिरफ्तार करने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम पुष्पांजलि अपार्टमेंट स्थित उसके घर पहुंची और वहां भी छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को मुंशी राम के घर से 11 लाख 42000 नगद बरामद किए गए हैं.

यह भी पढ़ें:

धनबाद रिकॉर्ड रूम के बड़ा बाबू और सहकर्मी रिश्वत लेते गिरफ्तार, जमीन के सरकारी दस्तावेज के लिए मांगी थी रिश्वत

शिकंजे में बिजली विभाग का जूनियर इंजीनियर और कर्मी, एसीबी ने घूस लेते हुए पकड़ा

लोहरदगा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, क्लर्क 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

Last Updated : Jan 2, 2025, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details