जोधपुर : एसीबी जोधपुर की स्पेशल यूनिट ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए ईएसआई अस्पताल के वरिष्ठ सहायक हरेन्द्र सिंह राजपूत और सीनियर नर्सिंग ऑफिसर जयप्रकाश राजपुरोहित को 11 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के अनुसार एसीबी की जोधपुर इकाई की स्पेशल यूनिट को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई. इसमें बाया कि उसकी पत्नी के वीआरएस प्रकरण की फाइल पास करवाने की एवज में हरेन्द्र सिंह राजपूत वरिष्ठ सहायक एवं जयप्रकाश राजपुरोहित सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ईएसआई चिकित्सालय, कराबी, जोधपुर द्वारा 15 हजार रुपए रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है.
रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि शिकायत मिलने पर एसीबी जोधपुर के उप महानिरीक्षक हरेन्द्र महावर के सुपरविजन में एसीबी की स्पेशल यूनिट, जोधपुर इकाई के उप अधीक्षक गोरधनराम के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया. गुरुवार को उनकी टीम द्वारा ट्रैप की कार्रवाई करते हुए हरेन्द्र सिंह राजपूत व जयप्रकाश राजपुरोहित को परिवादी से 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.