नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में तैनात एक जूनियर इंजीनियर और बेलदार को एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) ने रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी नगर निगम के शाहदरा नार्थ जोन में तैनात हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
एंटी करप्शन ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 18 जून को भजनपुरा इलाके के एक बिल्डर ने अपनी शिकायत में कहा कि एमसीडी में कार्यरत एक बेलदार सुदर्शन उर्फ रणबीर क्षेत्र में निर्माण कार्य के बदले 15000 रिश्वत मांग रहा है. बिल्डर ने जब इसकी शिकायत इलाके के जूनियर इंजीनियर से की तो उसे दोनों की मिली भगत का पता चला. जिसके बाद पीड़िक बिल्डर ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्रांच से की. फिर एसीबी ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.