राजस्थान

rajasthan

एसीबी ने 40 हजार की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल और दलाल को किया गिरफ्तार - ACB ACTION

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 2, 2024, 9:24 PM IST

अलवर में एसीबी ने एक हेड कांस्टेबल और उसके दलाल को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. प्रकरण से नाम निकालने की एवज में हेड कांस्टेबल ने एक लाख रुपए की मांग की थी.

रिश्वत लेते हैड कांस्टेबल गिरफ्तार
रिश्वत लेते हैड कांस्टेबल गिरफ्तार (ETV Bharat Alwar)

40 हजार की रिश्वत लेते हैड कांस्टेबल गिरफ्तार (ETV Bharat Alwar)

अलवर. एसीबी ने मंगलवार को लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल और उसके दलाल को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. हेड कांस्टेबल मुरारीलाल मीणा व उसके दलाल मंगल खां ने पुलिस में दर्ज एक मामले में परिवादी के परिजनों के नाम निकालने की एवज में एक लाख रुपए की मांग की थी. इसी मांग के तहत परिवादी हसन मोहम्मद ने हेड कांस्टेबल व उसके दलाल को 40 हजार रुपए दिए, तभी एसीबी ने दोनों को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.

एसीबी के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की अलवर प्रथम इकाई को परिवादी हसन मोहम्मद ने शिकायत दी कि उसके एवं परिजनों के खिलाफ दर्ज प्रकरण में आरोपियों के नाम निकालने की एवज में लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल मुरारीलाल द्वारा उसके दलाल मंगल खां के माध्यम से एक लाख रुपए रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है. इस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन किया. एसीबी की टीम ने मंगलवार को ट्रैप की कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल मुरारीलाल मीणा एवं उसके दलाल मंगल खां मेव को परिवादी से 40 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़ें- ACB ने तकनीकी सहायक को घूस लेते रंगे हाथ दबोचा, थ्री फेस कनेक्शन के लिए मांगा था 30 हजार - Big Action

एसीबी टीम को देख भागा हेड कांस्टेबल : एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपियों से पूछताछ व कार्रवाई की जा रही है. एसीबी ने मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. एसीबी के उप अधीक्षक महेन्द्र मीणा ने बताया कि जालूकी मोड के पास एसीबी की टीम जैसे ही हेड कांस्टेबल को ट्रैप करने पहुंची, तो एसीबी टीम को देख भागने लगा, लेकिन एसीबी टीम ने हेड कांस्टेबल मुरारीलाल को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details