अलवर. एसीबी ने मंगलवार को लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल और उसके दलाल को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. हेड कांस्टेबल मुरारीलाल मीणा व उसके दलाल मंगल खां ने पुलिस में दर्ज एक मामले में परिवादी के परिजनों के नाम निकालने की एवज में एक लाख रुपए की मांग की थी. इसी मांग के तहत परिवादी हसन मोहम्मद ने हेड कांस्टेबल व उसके दलाल को 40 हजार रुपए दिए, तभी एसीबी ने दोनों को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.
एसीबी के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की अलवर प्रथम इकाई को परिवादी हसन मोहम्मद ने शिकायत दी कि उसके एवं परिजनों के खिलाफ दर्ज प्रकरण में आरोपियों के नाम निकालने की एवज में लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल मुरारीलाल द्वारा उसके दलाल मंगल खां के माध्यम से एक लाख रुपए रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है. इस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन किया. एसीबी की टीम ने मंगलवार को ट्रैप की कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल मुरारीलाल मीणा एवं उसके दलाल मंगल खां मेव को परिवादी से 40 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.