सीकर : फतेहपुर के बाईपास तिराहे पर एक गंभीर हादसा हुआ, जब टैम्पो के बचाने के चक्कर में सीएनजी से भरा ट्रक बस से टकरा गया. इस टक्कर के बाद ट्रक में भरी सीएनजी गैस में रिसाव होने लगा, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाने की टीम और पुलिस उपाधीक्षक मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की टीम भी समय रहते घटनास्थल पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचते ही हल्की सी आग पर काबू पाया और गैस रिसाव पर चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया.
ऑटो के चक्कर में हादसा : पुलिस उपाधीक्षक अरविन्द बैराड़ ने बताया कि सीएनजी ट्रक और बस सीकर से चूरू की ओर जा रहे थे. बाईपास पर बस रुकने के कारण सामने आ रहे ऑटो के कारण बस तिरछी हो गई, जिससे पीछे आ रहा सीएनजी से भरा ट्रक उस से टकरा गया. इस टक्कर में बस के चालक को हल्की चोटें आईं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रैफर कर दिया गया. घटना के बाद रतनगढ़, बीकानेर, और सरदारशहर जाने वाले ट्रैफिक को लक्ष्मणगढ़ से डायवर्ट कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें- जयपुर-अजमेर हाईवे पर LPG गैस का खाली टैंकर पलटा, भांकरोटा गैस हादसे की आई याद
बड़ा हादसा टला : वहीं, इस हादसे से एक बड़ी बात सामने आई है कि अगर ट्रक में एलपीजी गैस होती, तो पास में स्थित पेट्रोल पम्प के कारण बड़ा हादसा हो सकता था, जिससे कई लोग और वाहन प्रभावित हो सकते थे. सौभाग्य से ट्रक में सीएनजी गैस थी और फायर ब्रिगेड समय पर पहुंच गई, जिससे कोई बड़ा हादसा टल गया और जनहानि नहीं हुई.
हालांकि, बाईपास तिराहा होने के कारण इस जगह पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. यहां पर वाहन अचानक हाइवे पर पहुंच जाते हैं और दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं. इसके अलावा, कई बसें बाईपास पर ही सवारियां उतारती हैं, जिससे ऑटो वाले हाइवे पर पहुंच जाते हैं और दुर्घटनाएं बढ़ जाती हैं.