ETV Bharat / state

श्मशान में मिली थी महिला की अधजली लाश, अवैध संबंधों के दौरान इसलिए बिगड़ी बात, जानिए मामला - WOMAN MURDER ACCUSED ARRESTED

उदयपुर के मदार गांव में महिला की अधजली लाश के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

Woman murder accused arrested
महिला की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Udaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 16, 2025, 7:51 PM IST

Updated : Feb 16, 2025, 7:59 PM IST

उदयपुर: जिले में थाना बडगांव क्षेत्र के मदार गांव में रात के समय महिला का शव जलाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूछताछ में महिला के साथ अवैध संबंध में रह उसके बार-बार की मांगों से तंग आकर हत्या करना और गांव के श्मशान में लाश जलाना स्वीकार किया है.

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि 11 फरवरी की रात मदार गांव के निवासियों ने एक अज्ञात महिला की लाश रात के समय श्मशान में जलने की सूचना चौकी मदार पर दी. सूचना पर एसएचओ पूरन सिंह राजपुरोहित तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंचे. मदार नदी के पास श्मशान में अज्ञात महिला की लाश जल रही थी. गांव में किसी व्यक्ति की मृत्यु नहीं होने, रात का समय व लाश को बिना लकड़ियों के जलाने से मामला संदिग्ध था.

पढ़ें: अवैध संबंधों के शक में युवक की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार - 4 ACCUSED ARRESTED IN MURDER CASE

पुलिस ऐसे पहुंची आरोपी तक: महिला के रहस्यमय तरीके से शव जलाने की सूचना मिलते ही एसपी गोयल समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. एफएसएल मोबाइल टीम को मौके पर बुला घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया. अज्ञात महिला की पहचान नहीं होने के कारण लाश महाराणा भुपाल चिकित्सालय की मोर्चरी में रखी गई.

पढ़ें: दोस्त ही निकला दोस्त का कातिल, पत्नी से अवैध संबंध में बन रहा था रोड़ा - MURDER IN ILLICIT RELATIONSHIP

पुलिस टीम ने 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चैक किए. करीब 100 से अधिक मोबाइल नम्बरों का तकनीकी विश्लेषण एवं घटनास्थल के आसपास के सैकड़ों लोगों से पूछताछ की गई. लाश के साथ मिले भौतिक साक्ष्यों के आधार पर सोशल मीडिया, प्रेस व अन्य साधनों से मृतका की शिनाख्त आरती कुमारी पुत्री जितेन्द्र सिंह निवासी बदरपुर जैतपुर, साउथ दिल्ली हाल ग्रेटर कैलाश बडी के रूप में की गई. घटनास्थल के पास दिखी संदिग्ध क्रेटा कार के बारे में अनुसंधान से आरोपी गिरफ्त में आया.

पढ़ें: Rajasthan: मर्डर मिस्ट्री की खुली हिस्ट्री, अवैध संबंध के शक में की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - JHALAWAR ILLICIT RELATIONSHIP CASE

तरीका वारदात: पुलिस के अनुसार मृतका आरती कुमारी ऊर्फ परविन अभियुक्त विनोद टांक से अवैध रिश्ते में रह कर लगातार तरह-तरह की मांग कर रही थी. मानसिक रूप से परेशान होकर आरोपी मृतका के किराये के मकान ग्रेटर कैलाश बडी पर पहुंचा और गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद सबूतों को नष्ट करने के इरादे से अपनी क्रेटा कार में लाश को डाल कर मदार गांव के सार्वजनिक श्मशान ले गया. रात का समय व सुनसान जगह देख कर लाश पर मृतका के कपड़ों व अन्य सामान रख पेट्रोल छिड़क कर आग लगा कर भाग गया.

उदयपुर: जिले में थाना बडगांव क्षेत्र के मदार गांव में रात के समय महिला का शव जलाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूछताछ में महिला के साथ अवैध संबंध में रह उसके बार-बार की मांगों से तंग आकर हत्या करना और गांव के श्मशान में लाश जलाना स्वीकार किया है.

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि 11 फरवरी की रात मदार गांव के निवासियों ने एक अज्ञात महिला की लाश रात के समय श्मशान में जलने की सूचना चौकी मदार पर दी. सूचना पर एसएचओ पूरन सिंह राजपुरोहित तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंचे. मदार नदी के पास श्मशान में अज्ञात महिला की लाश जल रही थी. गांव में किसी व्यक्ति की मृत्यु नहीं होने, रात का समय व लाश को बिना लकड़ियों के जलाने से मामला संदिग्ध था.

पढ़ें: अवैध संबंधों के शक में युवक की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार - 4 ACCUSED ARRESTED IN MURDER CASE

पुलिस ऐसे पहुंची आरोपी तक: महिला के रहस्यमय तरीके से शव जलाने की सूचना मिलते ही एसपी गोयल समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. एफएसएल मोबाइल टीम को मौके पर बुला घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया. अज्ञात महिला की पहचान नहीं होने के कारण लाश महाराणा भुपाल चिकित्सालय की मोर्चरी में रखी गई.

पढ़ें: दोस्त ही निकला दोस्त का कातिल, पत्नी से अवैध संबंध में बन रहा था रोड़ा - MURDER IN ILLICIT RELATIONSHIP

पुलिस टीम ने 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चैक किए. करीब 100 से अधिक मोबाइल नम्बरों का तकनीकी विश्लेषण एवं घटनास्थल के आसपास के सैकड़ों लोगों से पूछताछ की गई. लाश के साथ मिले भौतिक साक्ष्यों के आधार पर सोशल मीडिया, प्रेस व अन्य साधनों से मृतका की शिनाख्त आरती कुमारी पुत्री जितेन्द्र सिंह निवासी बदरपुर जैतपुर, साउथ दिल्ली हाल ग्रेटर कैलाश बडी के रूप में की गई. घटनास्थल के पास दिखी संदिग्ध क्रेटा कार के बारे में अनुसंधान से आरोपी गिरफ्त में आया.

पढ़ें: Rajasthan: मर्डर मिस्ट्री की खुली हिस्ट्री, अवैध संबंध के शक में की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - JHALAWAR ILLICIT RELATIONSHIP CASE

तरीका वारदात: पुलिस के अनुसार मृतका आरती कुमारी ऊर्फ परविन अभियुक्त विनोद टांक से अवैध रिश्ते में रह कर लगातार तरह-तरह की मांग कर रही थी. मानसिक रूप से परेशान होकर आरोपी मृतका के किराये के मकान ग्रेटर कैलाश बडी पर पहुंचा और गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद सबूतों को नष्ट करने के इरादे से अपनी क्रेटा कार में लाश को डाल कर मदार गांव के सार्वजनिक श्मशान ले गया. रात का समय व सुनसान जगह देख कर लाश पर मृतका के कपड़ों व अन्य सामान रख पेट्रोल छिड़क कर आग लगा कर भाग गया.

Last Updated : Feb 16, 2025, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.