राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ACB in Action : राजस्थान में एक बड़े डॉक्टर के ठिकानों पर छापा, हो सकते हैं चौंकाने वाले खुलासे - ACB in Action

एसएमएस अस्पताल के एक डॉक्टर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद डॉक्टर के कई ठिकानों पर एसीबी ने छापेमार कार्रवाई की है. एसीबी ने डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज भी कर लिया है.

Acb Action In Rajasthan
राजस्थान में ACB का एक्शन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 7, 2024, 1:32 PM IST

जयपुर.आय से अधिक संपत्ति के मामलों को लेकर राजस्थान एसीबी एक्शन में नजर आ रही है. जयपुर, झुंझुनू, सीकर समेत प्रदेश के कई जिलों में एसीबी की छापेमार कार्रवाई जारी है. एक बड़े डॉक्टर के ठिकानों पर भी गुरुवार को एसीबी की रेड हुई. एसीबी के डीजी राजीव शर्मा के निर्देशों पर छापेमार कार्रवाई चल रही है.

एसीबी अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार अल सुबह से एसीबी की टीमें जयपुर, झुंझुनू, सीकर समेत अन्य जगह पर छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दे रही हैं. एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की जानकारी मिली थी. जानकारी के आधार पर एसीबी इंटेलिजेंस से मामले की जांच पड़ताल करवाई गई. एसीबी की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए. इसके बाद डॉक्टर के खिलाफ एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति होने का प्रकरण दर्ज किया. प्रकरण दर्ज होने के बाद न्यायालय से अनुमति लेकर कार्रवाई शुरू की गई. सवाई मानसिंह अस्पताल के डॉक्टर के घर और अस्पताल पर छापेमार कार्रवाई की जा रही है. डॉक्टर के जयपुर, झुंझुनू, सीकर स्थित अस्पताल और घर पर एसीबी की टीमें सर्च कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें-पचास हजार की रिश्वत लेते दो पटवारी गिरफ्तार, यह है मामला

डॉक्टर के कई ठिकानों पर कार्रवाई जारी :जानकारी के मुताबिक एसीबी की टीम डॉक्टर के जयपुर में चित्रकूट स्थित आवास और अन्य ठिकानों पर छापेमार करवाई कर रही है. झुंझुनू में डॉक्टर के एक प्राइवेट अस्पताल और आवास पर जांच की जा रही है. वहीं, सीकर में डॉक्टर के फ्लैट और आवास पर एसीबी की टीम कार्रवाई कर रही है. यह माना जा रहा है कि डॉक्टर ने एसएमएस अस्पताल में चिकित्सा अधिकारी के पद पर रहते हुए संपत्तियां अर्जित की थीं. एसीबी की कार्रवाई से चिकित्सा महकमे में भी हड़कंप मच गया है. कार्रवाई पूरी होने के बाद कई बड़े खुलासे सामने आ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details