लोहरदगाःएसीबी की टीम ने शुक्रवार को लोहरदगा के जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विभाकर कुमार और एक अन्य को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को शहरी क्षेत्र के एक निजी हॉस्पिटल से गिरफ्तार किया गया है. आपदा प्रबंधन पदाधिकारी के साथ हॉस्पिटल के मालिक के छोटे भाई को भी गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है हॉस्पिटल मालिक का छोटा भाई बिचौलिया की भूमिका में था. वहीं पदाधिकारी की गिरफ्तारी से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है.
15 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया आपदा प्रबंधन पदाधिकारी
एसीबी की टीम ने आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी लोहरदगा शहरी क्षेत्र के रेलवे साइडिंग के समीप स्थित निजी हॉस्पिटल से हुई है.
डूबने से बालक की मौत मामले में मुआवजा दिलाने के लिए रिश्वत लेने का है आरोप
आपदा प्रबंधन पदाधिकारी पर डूबने से एक बच्चे की मौत के मामले में मुआवजा दिलाने के एवज में रिश्वत लेने का आरोप है. फिलहाल एसीबी की टीम लोहरदगा में ही मौजूद है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम गिरफ्तार पदाधिकारी और हॉस्पिटल मालिक के भाई से पूछताछ कर रही है.