झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सहित दो गिरफ्तार, एसीबी ने 15 हजार रुपये रिश्वत लेते दबोचा - ACB Action In Lohardaga - ACB ACTION IN LOHARDAGA

Disaster management officer arrested.लोहरदगा में मुआवजा दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगने के मामले में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी की टीम ने जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी और एक बिचौलिया को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है.

ACB Action In Lohardaga
गिरफ्तार आपदा प्रबंधन पदाधिकारी और एक अन्य. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 19, 2024, 9:06 PM IST

लोहरदगाःएसीबी की टीम ने शुक्रवार को लोहरदगा के जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विभाकर कुमार और एक अन्य को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को शहरी क्षेत्र के एक निजी हॉस्पिटल से गिरफ्तार किया गया है. आपदा प्रबंधन पदाधिकारी के साथ हॉस्पिटल के मालिक के छोटे भाई को भी गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है हॉस्पिटल मालिक का छोटा भाई बिचौलिया की भूमिका में था. वहीं पदाधिकारी की गिरफ्तारी से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है.

15 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया आपदा प्रबंधन पदाधिकारी

एसीबी की टीम ने आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी लोहरदगा शहरी क्षेत्र के रेलवे साइडिंग के समीप स्थित निजी हॉस्पिटल से हुई है.

डूबने से बालक की मौत मामले में मुआवजा दिलाने के लिए रिश्वत लेने का है आरोप

आपदा प्रबंधन पदाधिकारी पर डूबने से एक बच्चे की मौत के मामले में मुआवजा दिलाने के एवज में रिश्वत लेने का आरोप है. फिलहाल एसीबी की टीम लोहरदगा में ही मौजूद है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम गिरफ्तार पदाधिकारी और हॉस्पिटल मालिक के भाई से पूछताछ कर रही है.

एसीबी ने जाल बिछाकर घूसखोर पदाधिकारी को किया गिरफ्तार

बताते चलें कि एसीबी को मामले में शिकायत मिली थी कि मुआवजा दिलाने के एवज में जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी के द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है. जानकारी मिलने के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन किया. जांच में मामला सही पाए जाने के बाद जाल बिछाकर घूसखोर पदाधिकारी और एक अन्य शख्स को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें-

हजारीबाग में एजेंट के साथ राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार, एसीबी ने 40 हजार रुपया घूस लेते दबोचा

एसीबी हजारीबाग की बड़ी कार्रवाई, सदर अंचल का कर्मचारी का 4 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

रांची में रिश्वत लेते रातू थाना के दारोगा बाबू गिरफ्तार, केस हल्का करने के लिए मांग रहे थे घूस - ACB arrested an SI

ABOUT THE AUTHOR

...view details