दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एबीवीपी ने डूसू चुनाव के लिए जारी की संभावित उम्मीदवारों की सूची, जानिए किस-किस को मिला मौका - ABVP DUSU ELECTION CANDIDATE - ABVP DUSU ELECTION CANDIDATE

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने DUSU चुनाव के लिए अपने संभावित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. एबीवीपी के प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री ने इस बात की जानकारी दी.

डूसू चुनाव के लिए एबीवीपी ने संभावित उम्मीदवारों की सूची जारी की
डूसू चुनाव के लिए एबीवीपी ने संभावित उम्मीदवारों की सूची जारी की (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 9, 2024, 8:26 PM IST

नई दिल्ली: एबीवीपी ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए नौ संभावित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में ऋषभ चौधरी, ऋषिराज सिंह, अमन कपासिया, भानुप्रताप सिंह, आर्यन मान, यश डबास, कनिष्का चौधरी, हिमांशु नागर एवं मित्राविंदा के नाम शामिल हैं. एबीवीपी के प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री ने बताया कि एबीवीपी के संगठन की यह परंपरा रही है कि वह छात्र संघ चुनाव के लिए कई छात्रों का प्रत्याशियों के रूप में नामांकन कराती है.

इसके बाद नाम वापसी के दिन अंतिम रूप से केंद्रीय पैनल के लिए चार प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होती है. इसके पीछे रणनीति यह रहती है कि अगर पहले ही फाइनल प्रत्याशियों की घोषणा करने पर किसी का नामांकन रद्द हो गया तो फिर से नामांकन नहीं हो पाएगा. इसलिए अंतिम रूप से नामांकन वापसी के बाद ही चारों प्रत्याशियों की घोषणा की जाती है.

18 सितंबर को एबीवीपी करेगी प्रत्याशियों की अंतिम घोषणा

हर्ष अत्री ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार 17 सितंबर को नामांकन व 18 सितंबर को नाम वापसी के बाद अंतिम रूप से केंद्रीय पैनल के प्रत्याशियों की एबीवीपी के द्वारा घोषणा की जाएगी. एबीवीपी द्वारा जारी किए गए संभावित उम्मीदवारों ने सोमवार से दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में अलग-अलग मार्गों के माध्यम से प्री इलेक्शन कैंपेनिंग शुरू की है. यह प्री कैंपेनिंग 09 सितंबर से लेकर 12 सितंबर तक दिल्ली विश्वविद्यालय के अलग-अलग कॉलेजों में चलेगी. जहां एबीवीपी की तरफ से घोषित किए गए संभावित उम्मीदवार छात्रों से बात करके उन्हें एबीवीपी नीत डूसू के पिछले एक साल के उपलब्धियों से अवगत करवाएंगे. साथ ही उनकी समस्याओं को गूगल फॉर्म के माध्यम से जानने का प्रयास करेंगे.

ये भी पढ़ें: ABVP ने DUSU चुनाव के लिए चुनाव समिति की घोषणा की, 18 सितंबर को घोषित होंगे प्रत्याशी

एबीवीपी दिल्ली के प्रांत मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए उत्सव होता है. इसलिए इसकी महत्ता और बढ़ जाती है. आज हमने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए संभावित शीर्ष 09 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जो दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में जाकर एबीवीपी नीत डूसू के पिछले एक साल के उपलब्धियों को विद्यार्थियों के सामने रख रहे हैं. साथ ही उनकी समस्याओं को गूगल फॉर्म के माध्यम से सुनने का प्रयास कर रहे हैं. जिससे हमें दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों की आवश्यकताओं एवं अपेक्षाओं के लिए पुनः एक मसौदा मिल सके जिसको लेकर हम छात्रों के हित में नए स्तर पर कार्ययोजना बना सकें. हम जल्द ही अंतिम चार उम्मीदवारों के नाम की सूची भी जारी करेंगे.

ये भी पढ़ें: AVBP ने कोचिंग संस्थानों के नियमन के लिए प्रभावी नीति बनाने की मांग की

ABOUT THE AUTHOR

...view details