नई दिल्ली:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने तमिलनाडु की अन्ना यूनिवर्सिटी में एक छात्रा के साथ रेप की घटना के विराेध में सोमवार काे दिल्ली में स्थित तमिलनाडु भवन के बाहर प्रदर्शन किया. एबीवीपी ने तमिलनाडु सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र ने हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर तमिलनाडु भवन के पास पहुंचे. उन्होंने तमिलनाडु सरकार से मांग की कि वह दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में खड़ा करे और राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए.
डीएमके के नेता पर रेप का आरोप: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्र नेता अपराजिता ने बताया कि आज हम लोग यूनिवर्सिटी में छात्रा के साथ जो घटना हुई है उसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. जो दुर्व्यवहार वहां पर किया गया है, उसको न्याय दिलाने के लिए हम यहां पर एकत्रित हुए हैं. किस तरह से वहां की पुलिस ने कंप्लेंट को वायरल किया जो बहुत ही निंदनीय था. हम लोग तमिलनाडु भवन में मुख्यमंत्री के नाम एक विज्ञापन भी सोपेंगे कि छात्र को नया मिलना चाहिए. जब तक छात्र को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेगा.