फतेहपुर :जिला महिला चिकित्सालय में तैनात डॉ. पुण्ड्रिक कुमार गुप्ता पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कार्रवाई की है. उन्होंने चिकित्सक को निलंबित कर सिद्धार्थ नगर जिले के सीएमओ कार्यालय से अटैच कर दिया है. चिकित्सक ने सरकार, शासन, प्रशासन और उच्चाधिकारियों के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की थी.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बुधवार को यह कार्रवाई की. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसे लेकर पोस्ट भी किया. डिप्टी सीएम के अनुसार बीते दिनों डॉ. पीके ( पुण्ड्रिक कुमार) गुप्ता का एक ऑडियो सामने आया था. इसमें वह सरकार, शासन व प्रशासन सहित उच्चाधिकारियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते सुनाई दे रहे थे.
इससे पूर्व बीजेपी नेता की पत्नी को लेकर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. मामले में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं चिकित्सक ने शासन, डीएम और सीएमएस को हर महीने 40 हजार रुपये देने की बात कही थी. डॉ. पीके गुप्ता जेल में बंद थे. करीब 5 दिन पहले ही वह जेल से बाहर आए हैं.