उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शासन-प्रशासन के अफसरों पर अभद्र टिप्पणी; डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने चिकित्सक को किया निलंबित

BRAJESH PATHAK ACTION : फतेहपुर के जिला महिला चिकित्सालय में कार्यरत थे डॉ. पीके गुप्ता. सीएमएस से भी मांगा स्पष्टीकरण.

डिप्टी सीएम ने चिकित्सक पर की कार्रवाई.
डिप्टी सीएम ने चिकित्सक पर की कार्रवाई. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

फतेहपुर :जिला महिला चिकित्सालय में तैनात डॉ. पुण्ड्रिक कुमार गुप्ता पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कार्रवाई की है. उन्होंने चिकित्सक को निलंबित कर सिद्धार्थ नगर जिले के सीएमओ कार्यालय से अटैच कर दिया है. चिकित्सक ने सरकार, शासन, प्रशासन और उच्चाधिकारियों के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की थी.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बुधवार को यह कार्रवाई की. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसे लेकर पोस्ट भी किया. डिप्टी सीएम के अनुसार बीते दिनों डॉ. पीके ( पुण्ड्रिक कुमार) गुप्ता का एक ऑडियो सामने आया था. इसमें वह सरकार, शासन व प्रशासन सहित उच्चाधिकारियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते सुनाई दे रहे थे.

इससे पूर्व बीजेपी नेता की पत्नी को लेकर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. मामले में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं चिकित्सक ने शासन, डीएम और सीएमएस को हर महीने 40 हजार रुपये देने की बात कही थी. डॉ. पीके गुप्ता जेल में बंद थे. करीब 5 दिन पहले ही वह जेल से बाहर आए हैं.

डिप्टी सीएम ने बुधवार को डॉ. गुप्ता को निलंबित करते हुए सिद्धार्थ नगर जिले के सीएमओ कार्यालय से अटैच कर दिया. वहीं डिप्टी सीएम ने शासन को उचित समय पर प्रकरण की जानकारी उपलब्ध न कराने पर सीएमओ फतेहपुर से स्पष्टीकरण मांगा है. ऑडियो में सदर अस्पताल के सीएमएस को प्रतिमाह पैसे दिए जाने के आरोप मामले में उनसे भी स्पष्टीकरण मांगा है.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के ट्वीट कर लिखा है कि जिला महिला चिकित्सालय, फतेहपुर में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा सरकार, शासन, प्रशासन व उच्चाधिकारियों के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी व अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने संबंधी प्रकरण में मेरे द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में प्रमुख सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पुण्ड्रिक कुमार गुप्ता (डॉ. पीके गुप्ता) को निलंबित करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी सिद्धार्थनगर के कार्यालय से संबद्ध किया गया है.

यह भी पढ़ें :श्रावस्ती के सीएमओ सस्पेंड, लगातार मिल रही थीं शिकायतें, एक अन्य चिकित्सक भी निलंबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details