अबूझमाड़ नक्सल ऑपरेशन में शहीद जवान को श्रद्धांजलि, सीएम और डिप्टी सीएम ने दिया कांधा, नक्सलवाद के खात्मे की कही बात - Abujhmad Naxal encounter - ABUJHMAD NAXAL ENCOUNTER
नारायणपुर के अबूझमाड़ में शनिवार को सुरक्षा बलों ने बड़े नक्सल ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस एनकाउंटर में जवानों ने 8 नक्सलियों को ढेर कर दिया. लेकिन नक्सल मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो जवान घायल हैं. आज अबूझमाड़ मुठभेड़ में शहीद हुए जवान को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने श्रद्धांजलि दी. सीएम ने शहीद जवान को नमन करते हुए छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे की बात कही है.
शहीद जवान को सीएम साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दी श्रद्धांजलि (ETV BHARAT)
बस्तर/रायपुर : नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ मुठभेड़ में शहीद हुए जवान के पार्थिव शरीर को रविवार को रायपुर लाया गया. यहां माना स्थित चौथी बटालियन में शहीद जवान नितेश एक्का को श्रद्धांजलि दी गई. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी चौथी बटालियन माना पहुंचे और शहीद जवान के पार्थिव शरीर को कांधा दिया. श्रद्धांजलि के बाद जवान के पार्थिव शरीर को जशपुर स्थित उनके गृह ग्राम के लिए रवाना कर दिया गया.
सीएम ने शहीद जवान को किया नमन : अबूझमाड़ मुठभेड़ में शहीद हुए जवान के पार्थिव शरीर को माना स्थित चौथी बटालियन में अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया था. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सुबह चौथी बटालियन माना पहुंचे और शहीद जवान नितेश एक्का को पुष्प अर्पित कर नमन किया. उनके साथ मौजूद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने शहीद को श्रद्धांजलि दी. शहीद जवान एसटीएफ में आरक्षक के पद पर पदस्थ थे. वहां उपस्थित पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों सहित अन्य लोगों ने भी शहीद जवान को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
"नारायणपुर के ओरछा में नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए जशपुर की माटी के लाल शहीद आरक्षक नितेश एक्का जी को श्रद्धांजलि. हम उनकी शहादत को नमन करते हैं. यह शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, हम नक्सलियों का खात्मा होने तक चुप नहीं बैठेंगे. हमारी सरकार में लगातार नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई जारी है. छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का खात्मा होकर रहेगा": विष्णुदेव साय, सीएम छत्तीसगढ़
"अमर शहीद नितेश को कंधा देते वक़्त मन भाव से भर गया. आप जैसे वीरों की वजह से ही प्रदेश और देश पूरी तरह सुरक्षित है. दिल से एक संकल्प उठा, आप का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा बस्तर नक्सलवाद से मुक्त होगा": विजय शर्मा, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
सीएम साय और डिप्टी सीएम ने की घायलों से मुलाकात : नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए हैं. इन घायल जवानों से सीएम साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मुलाकात की. घायल जवानों में धमतरी निवासी लेखराम नेताम और कोंडागांव निवासी कैलाश नेताम शामिल हैं. रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में दोनों घायल जवानों का इलाज जारी है. शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायल जवानों से मुलाकात की और उनका हाल जाना. इस दौरान सीएम साय ने ड़क्टरों को घायलों के बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए है.
शनिवार को नारायणपुर में सुरक्षा बल के जवानों को अबूझमाड़ के कुतुल, फरसबेड़ा, कोड़तामेटा इलाके में भारी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. सूचना के बाद नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, दंतेवाड़ा डीआरजी, एसटीएफ और आईटीबीपी 53वीं बटालियन के 1400 जवानों ने फौरन संयुक्त ऑपरेशन चलाया. अबूझमाड़ क्षेत्र में दो दिनों तक सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई, जिसमें 8 नक्सली ढेर किए गए.