बस्तर:छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के जंगल में हुई मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता मिली है. रविवार को मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान जवानों ने 4 वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद किए. आज एक और माओवादी का शव बरामद किया गया है. अब इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है. जिनमें 2 महिला माओवादी भी शामिल है.
अबूझमाड़ मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर:बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि अबूझमाड़ में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर शनिवार को 4 जिलों, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर और कोंडागांव की DRG और STF की संयुक्त टीम को अभियान के तहत रवाना किया गया. अभियान के दौरान 4 जनवरी से जवानों और नक्सलियों के बीच रुक रुक मुठभेड़ जारी रही. इस मुठभेड़ में जवानों ने 5 जनवरी को 4 वर्दीधारी माओवादियों के शव को घटना स्थल से बरामद किया. जिसमें दो महिला नक्सलियों का शव बरामद हुआ. इसके बाद भी लगातार ऑपरेशन जारी रहा. आज 6 जनवरी को एक और नक्सली का शव मिला है.