नई दिल्ली:फर्जी वीजा बनाकर कुवैत भेजने के नाम पर यूपी के रहने वाले दो चचेरे भाई-बहन से ठगी करने वाले फरार एजेंट को जौनपुर यूपी से आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह मुंबई में पहले एक कंपनी में एयर टिकट बुकिंग एजेंट का काम करता था. गिरफ्तार एजेंट की पहचान जौनपुर यूपी निवासी 38 वर्षीय अहसान हैदर खान के तौर पर हुई है.
डीसीपी एयरपोर्ट उषा रंगनानी ने बताया कि 21 मई 2022 को कुवैत जाने के लिए दो हवाई यात्री आईजीआई एयरपोर्ट आए थे. वह कुवैत एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनके दस्तावेज की जांच की गई तो उनका वीजा जाली निकाला. उन्हें वापस दिल्ली भेज दिया गया. वही यात्रियों की पहचान संभल यूपी निवासी मीसम अली और अस्करी अब्बास के तौर पर हुई. इस मामले में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था.
जांच में पता चला कि दोनों चचेरे भाई-बहन है. दोनों कमाने के लिए कुवैत जाना चाहते थे. उन्होंने बताया कि अहसान हैदर खान नाम के एक एजेंट ने मोटी रकम के बदले उन्हें कुवैत भेजने का वादा किया था. उसने ही फ्लाइट में टिकट बुक कराई थी और फर्जी वीजा की मदद से कुवैत भेजने में मदद की थी.