छत्तीसगढ़ में सामान्य से ज्यादा बारिश कब हुई, पिछले 10 साल के आंकड़ों से समझिए - Weather Update - WEATHER UPDATE
देशभर में 4 महीने बारिश का मौसम होता है. छत्तीसगढ़ में मानसून सीजन 1 जून से लेकर 30 सितंबर तक काउंट किया जाता है. आइये जानते हैं पिछले दस साल में छत्तीसगढ़ में कब कितनी बरसात हुई और सामान्य से ज्यादा बारिश कब हुई.
छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर मौसम वैज्ञानिक का बयान (ETV Bharat)
रायपुर :मौसम विभाग के मुताबिक, साल 2014 से साल 2023 तक पिछले 10 सालों में छत्तीसगढ़ में सामान्य से अधिक बारिश साल 2022 में दर्ज की गई. छत्तीसगढ़ में सामान्य वर्षा 1152.5 मिलीमीटर होती है, लेकिन साल 2022 में पूरे छत्तीसगढ़ में सामान्य से अधिक 1287.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं रायपुर जिले की बात करें तो रायपुर में सामान्य वर्षा 1048.2 मिलीमीटर होती है, लेकिन साल 2023 में सामान्य से अधिक 1296.02 मिलीमीटर हुई.
साल 2022 में हुई थी सामान्य से अधिक बारिश : छत्तीसगढ़ में सामान्य वर्षा 1152.5 मिलीमीटर होती है. रायपुर में सामान्य वर्षा 1048.2 मिलीमीटर होती है. लेकिन पिछले 10 सालों के दौरान रायपुर में सामान्य से अधिक वर्षा साल 2023 में दर्ज की गई है, जो सामान्य बारिश की तुलना में 248 मिलीमीटर अधिक रही. वहीं सामान्य से कम बारिश रायपुर में साल 2017 में 789.2 मिली मीटर दर्ज की गई थी. प्रदेश स्तर की बात करें तो साल 2022 में प्रदेश में सामान्य वर्षा की तुलना में 135.4 मिलीमीटर बारिश अधिक दर्ज की गई. छत्तीसगढ़ में सामान्य से कम बारिश साल 2015 में 1048.5 मिलीमीटर दर्ज की गई थी.
छत्तीसगढ़ में बारिश के आंकड़े (ETV Bharat)
बंगाल की खाड़ी में बनने वाला सिस्टम है जिम्मेदार : मौसम वैज्ञानिक बीके चिंधालोरे के मुताबिक, "पिछले 10 सालों में सामान्य से अधिक और कम वर्षा होने के पीछे कई तरह के कारण जिम्मेदार हैं. यह बंगाल की खाड़ी में बनने वाले सिस्टम के ऊपर डिपेंड करता है. बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर डिप्रेशन और डीप डिप्रेशन पर डिपेंड करता है. सिस्टम अगर सही तरीके से नहीं बनता है, तो इलाके में बारिश कम होती है. सिस्टम ठीक-ठाक और तगड़ा होता है तो उस इलाके में बारिश भी अच्छी होती है."
"मानसून द्रोणिका राजस्थान, मध्य प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, ओडिशा से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के मध्य तक फैली हुई है. वहीं एक चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है. इस सिस्टम के प्रभाव से आने वाले कुछ दिनों तक कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना है. भारी वर्षा होने की संभावना फिलहाल दिखाई नहीं दे रही है." - बीके चिंधालोरे, मौसम वैज्ञानिक
छत्तीसगढ़ में पिछले 10 सालों के दौरान हुई बारिश के आंकड़े :इस साल 2024 में 1 जून से लेकर 8 जुलाई तक रायपुर में 179.5 मिलीमीटर और छत्तीसगढ़ में 214.4 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है. यह सामान्य वर्षा के मुकाबले बेहद कम है. हालांकि अभी तो बारिश का मौसम शुरु ही हुआ है. जुलाई के बाद आने वाले 4-5 महीनों में भी बारिश होगी, जिसमें इस साल के बारिश का कोटा पूरा होने की संभावना है.
साल 2014 में रायपुर में 1126.9 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं छत्तीसगढ़ में 1093.3 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई.
साल 2015 में रायपुर में 873.3 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई. छत्तीसगढ़ में 1048.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
साल 2016 में रायपुर में 1060.01 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. छत्तीसगढ़ में 1191.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
साल 2017 में रायपुर में 789.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. छत्तीसगढ़ में 1068.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
साल 2018 में रायपुर में 1235.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. छत्तीसगढ़ में 1130.5 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई.
साल 2019 में रायपुर में 1003.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. छत्तीसगढ़ में 1281.4 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई.
साल 2020 में रायपुर में 1021.7 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई. छत्तीसगढ़ में 1250.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
साल 2021 में रायपुर में 879.3 एमएम बारिश दर्ज की गई. छत्तीसगढ़ में 1113 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई.
साल 2022 में रायपुर में 892.01 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई. छत्तीसगढ़ में 1287.9 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई.
साल 2023 में रायपुर में 1296.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. छत्तीसगढ़ में 1059.01 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई.