चंडीगढ़: हरियाणा में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. सूबे में 12 मार्च को निकाय चुनाव के नतीजे घोषित होंगे. इस बीच हरियाणा सरकार ने अर्बन लोकल बॉडी विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल किया है. सरकार ने 50 के करीब अधिकारियों और कर्मचारियों के देर रात तबादले किए हैं.
अर्बन लोकल बॉडी में बड़े स्तर पर तबादले: शहरी स्थानीय निकाय विभाग की ओर से जिन अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं. उनमें यूएलबी में सचिव, ईओ, एक्सईएन और एसडीओ समेत करीब 50 अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं. इस संबंध में सरकार ने देर रात आदेश जारी किए हैं.
अर्बन लोकल बॉडी के करीब 50 अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले (Haryana Government) अर्बन लोकल बॉडी के करीब 50 अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले (Haryana Government) निकाय चुनाव का बिगुल: बता दें कि हरियाणा में मंगलवार शाम को ही निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. जिसके तहत हरियाणा में नगर निगम के साथ ही नगर पालिकाओं के चुनाव भी होने हैं. जिसके लिए 11 से 17 फरवरी तक नामांकन होने हैं. दो मार्च को वोटिंग होगी और 12 मार्च को नतीजे आएंगे. इस ऐलान के साथ ही सरकार ने शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने तबादलों के आदेश भी जारी किए हैं.
अर्बन लोकल बॉडी के करीब 50 अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले (Haryana Government) अर्बन लोकल बॉडी के करीब 50 अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले (Haryana Government) 2 मार्च को होंगे नगरीय निकाय चुनाव: पंचकूला में मुख्य निर्वाचन अधिकारी धनपत सिंह ने नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा करते हुए कहा कि हरियाणा में 2 मार्च को निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होगी, जबकि 12 मार्च को मतगणना के नतीजे सामने आएंगे. धनपत सिंह ने बताया कि चुनावी नामांकन की प्रकिया 11 फरवरी से शुरू होगी जो कि 17 फरवरी तक चलेगी. वहीं 12 मार्च को काउंटिंग सुबह 8 बजे से ही शुरू हो जाएगी.
अर्बन लोकल बॉडी के करीब 50 अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले (Haryana Government) अर्बन लोकल बॉडी के करीब 50 अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले (Haryana Government) चुनाव की जगहों पर आचार संहिता लागू: चुनाव के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है. ऐसे में कोई भी ट्रांसफर नहीं किया जा सकेगा. अगर कोई ट्रांसफर बेहद जरूरी होगा तो इसके लिए चुनाव आयोग से इसकी इजाजत लेनी होगी. हालांकि आचार संहिता वहीं लागू होगी, जहां चुनाव होने हैं.
अर्बन लोकल बॉडी के करीब 50 अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले (Haryana Government) ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 12 IAS,11IPS और 67 HCS का हुआ ट्रांसफर - HARYANA IAS IPS HCS TRANSFER LIST
ये भी पढ़ें- हरियाणा में निकाय चुनाव का बजा बिगुल, 2 मार्च को वोटिंग, 12 मार्च को नतीजे - HARYANA MUNICIPAL ELECTIONS 2025