ETV Bharat / state

नूंह के शुभम ने किया कमाल, आरआईएमसी देहरादून में हुआ सेलेक्शन, हरियाणा का है इकलौता छात्र - HARYANA SHUBHAM SELECTED RIMC

हरियाणा के शुभम का आरआईएमसी देहरादून में सेलेक्शन हो गया है. शुभम पिछले दो साल से इसकी तैयारी कर रहे थे.

haryana shubham got selected in rimc
हरियाणा के शुभम ने किया कमाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 5, 2025, 2:00 PM IST

Updated : Feb 5, 2025, 2:09 PM IST

नूंह: पुलिस लाइन नूंह के डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के सातवीं कक्षा के विद्यार्थी शुभम का सेलेक्शन देहरादून स्थित राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में हुआ है . शुभम की मां जगवंती नूंह एसपी ऑफिस में काम करती है.

दो साल से कर रहे थे तैयारी: इस बारे में विद्यालय के प्रधानाचार्य बलवंत बिश्नोई ने कहा, "शुभम के अध्यापक और माता-पिता पिछले दो साल से शुभम को इस परीक्षा की तैयारी करवा रहे थे. जून 2024 में हुई परीक्षा में शुभम ने ऑल इंडिया में 19वां रैंक प्राप्त किया."

एसपी ने माता पिता को दी बधाई: नूंह जिले के डीएसपी हरिंदर कुमार ने इस बारे में कहा कि, "देहरादून स्थित राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआईएमसी) की परीक्षा में पूरे हरियाणा से केवल एक ही विद्यार्थी का चयन होता है. इस उपलब्धि के लिए एस पी साहब ने शुभम के माता–पिता, प्रिंसिपल और अध्यापकों को बधाई दी. साथ ही प्रिंसिपल डीएवी स्कूल को आने वाले समय में भी ऐसी प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रेरित किया."

शुभम का आरआईएमसी देहरादून में सेलेक्शन (ETV Bharat)

स्कूल की मैनेजर ने दी शुभम को बधाई: स्कूल की मैनेजर अपर्णा एरी ने भी शुभम के माता पिता , स्कूल प्रिंसिपल और अध्यापकों को शुभम की इस उपलब्धि पर बधाई दी. उन्होंने कहा , "आने वाले समय में डी ए वी स्कूल नूंह ऐसी और भी प्रतिभाओं को आगे लाएगा. नूंह के अभिभावकों को स्कूली शिक्षा के लिए अपने बच्चों को दूसरे शहरों में नहीं भेजना पड़ेगा. "

बता दें कि नूंह जिला शैक्षणिक तौर पर राज्य का सबसे पिछड़ा जिला है. यानी कि जब इतने बड़े नतीजे इस जिले में सामने आते हैं तो इसे बड़ी सफलता के रूप में लिया जाना स्वाभाविक है.

ये भी पढ़ें: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुआ सिरसा का स्टूडेंट अजय, PM मोदी को सुनाई कविता

नूंह: पुलिस लाइन नूंह के डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के सातवीं कक्षा के विद्यार्थी शुभम का सेलेक्शन देहरादून स्थित राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में हुआ है . शुभम की मां जगवंती नूंह एसपी ऑफिस में काम करती है.

दो साल से कर रहे थे तैयारी: इस बारे में विद्यालय के प्रधानाचार्य बलवंत बिश्नोई ने कहा, "शुभम के अध्यापक और माता-पिता पिछले दो साल से शुभम को इस परीक्षा की तैयारी करवा रहे थे. जून 2024 में हुई परीक्षा में शुभम ने ऑल इंडिया में 19वां रैंक प्राप्त किया."

एसपी ने माता पिता को दी बधाई: नूंह जिले के डीएसपी हरिंदर कुमार ने इस बारे में कहा कि, "देहरादून स्थित राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआईएमसी) की परीक्षा में पूरे हरियाणा से केवल एक ही विद्यार्थी का चयन होता है. इस उपलब्धि के लिए एस पी साहब ने शुभम के माता–पिता, प्रिंसिपल और अध्यापकों को बधाई दी. साथ ही प्रिंसिपल डीएवी स्कूल को आने वाले समय में भी ऐसी प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रेरित किया."

शुभम का आरआईएमसी देहरादून में सेलेक्शन (ETV Bharat)

स्कूल की मैनेजर ने दी शुभम को बधाई: स्कूल की मैनेजर अपर्णा एरी ने भी शुभम के माता पिता , स्कूल प्रिंसिपल और अध्यापकों को शुभम की इस उपलब्धि पर बधाई दी. उन्होंने कहा , "आने वाले समय में डी ए वी स्कूल नूंह ऐसी और भी प्रतिभाओं को आगे लाएगा. नूंह के अभिभावकों को स्कूली शिक्षा के लिए अपने बच्चों को दूसरे शहरों में नहीं भेजना पड़ेगा. "

बता दें कि नूंह जिला शैक्षणिक तौर पर राज्य का सबसे पिछड़ा जिला है. यानी कि जब इतने बड़े नतीजे इस जिले में सामने आते हैं तो इसे बड़ी सफलता के रूप में लिया जाना स्वाभाविक है.

ये भी पढ़ें: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुआ सिरसा का स्टूडेंट अजय, PM मोदी को सुनाई कविता

Last Updated : Feb 5, 2025, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.