नालंदा: बिहार के नालंदा के सरमेरा प्रखंड अंतर्गत गोपालबाद के रहने वाले अभिषेक कुमार ने अपने सपनों को सच कर दिखाया है. एक किसान परिवार से जुड़े अभिषेक कुमार ने सिविल सर्विसेज (यूपीएससी) में सफलता पाई है. अभिषेक बीपीएससी से प्रखंड विकास पदाधिकारी बने थे और अब चौथे अटेम्प्ट में यूपीएससी परीक्षा में 620वां रैंक पाया है, आगे उनका सपना डीएम बनने का है.
अभिषेक ले रहे बीडीओ का प्रशिक्षण:बता दें कि अभिषेक ने यह सफलता चौथे प्रयास में पाई है. उन्होंने ग्रामीण परिवेश में रहकर अपनी प्राथमिक पढ़ाई पूरी की. फिलहाल वो गया में बीडीओ का प्रशिक्षण ले रहे हैं. उनकी सफलता से परिजनों में खुशी का माहौल है और घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. अभिषेक कुमार के पिता अजय कुमार निराला मध्यम वर्गीय किसान हैं और मां नीलम देवी गृहिणी हैं. उनके तीन भाई और एक बहन है. इनकी प्राथमिक पढ़ाई गोपालबाद गांव के स्कूल में हुई.