झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अभिषेक झा ने किया नामांकन, कभी थे निशिकांत के शागिर्द अब विरोध में ठोकेंगे ताल - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Independent candidate from Godda Lok Sabha seat. गोड्डा लोकसभा सीट पर मुकाबला रोचक होने के आसार हैं. कई कद्दावर प्रत्याशी गोड्डा से ताल ठोकने को तैयार हैं. ऐसे में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अभिषेक झा ने आखिरी दिन नॉमिनेशन कर सबको हैरान कर दिया है.

Abhishek Jha Filed Nomination
गोड्डा लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक झा. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 14, 2024, 8:45 PM IST

गोड्डाः बिहार पूर्व मुख्यमंत्री विनोदानंद झा के पोते अभिषेक झा ने आखिरी दिन मंगलवार को गोड्डा लोकसभा सीट से नामांकन पर्चा भरा है. हालांकि नामांकन के बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ गई और मेला मैदान में आयोजित सभा को अभिषेक झा संबोधित नहीं कर सकें. जल्दबाजी में उन्हें देवघर ले जाया गया.बता दें कि अभिषेक झा और उनके परिवार का गोड्डा लोकसभा की राजनीति में दखल रहा है. खुद निशिकांत दुबे यह कहते रहे हैं कि उन्हें विनोदानंद झा के परिवार के आशीर्वाद प्राप्त है.

2009 में भाजपा के टिकट पर मधुपुर से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं अभिषेक

विदित हो कि अभिषेक झा खुद भाजपा के कद्दावार नेता रहे चुके हैं और 2009 में मधुपुर विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं. तब उन्हें झामुमो के हाजी हुसैन अंसारी से हार झेलनी पड़ी थी. उस वक्त भाजपा के कद्दावार राज पालीवार का टिकट काट कर अभिषेक झा को दिया गया था. तब इस बात कि चर्चा थी कि अभिषेक को टिकट दिलाने में निशिकांत दुबे का हाथ था. हालांकि बाद में भी अभिषेक झा निशिकांत दुबे के करीबी रहे.

अभिषेक के नामांकन में हजारों समर्थकों की जुटी थी भीड़

अभिषेक झा की देवघर और मधुपुर में अच्छी खासी पकड़ मानी जाती है. गोड्डा में नामांकन के दौरान सैकड़ों वाहनों का काफिला और भारी भीड़ के साथ भाजपा के कई संगठन से जुड़े लोग के अलावा पंडा धर्मरक्षिणी सभा के पूर्व अध्यक्ष विनोदानंद द्वारी समेत मधुपुर, जसीडीह और देवघर के बीजेपी से जुड़े कई नेता शामिल हुए.

वर्तमान सांसद ने 15 वर्षों में सिर्फ खुद का किया विकासः अभिषेक झा

नामांकन के उपरांत अभिषेक झा ने कहा कि पिछले 15 साल में सिर्फ सांसद के खुद का विकास हुआ. वर्तमान समय परिवर्तन का है और गोड्डा लोकसभा की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है. हालांकि युवा अभिषेक झा का भाषण नहीं होने से बड़ी संख्या में आये लोगों को निराशा हुई.

ये भी पढ़ें-

झारखंड में इन दो लोकसभा सीट पर प्रत्याशी खड़ा करेगी ओवैसी की पार्टी, AIMIM ने अरशद अयूब को पार्टी से निकाला - Lok Sabha Election 2024

झारखंड में भाजपा के निशिकांत और सीता सोरेन, झामुमो के नलिन सोरेन और विजय हांसदा सहित दिग्गजों ने भरे पर्चे - Bigwigs Filed Nomination Papers

गोड्डा लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने दिया बयान, कहा- गोड्डा में कांग्रेस से नहीं, बल्कि ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से है मुकाबला - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details