रणदीप सुरजेवाला और अभय चौटाला ने बीजेपी पर निशाना साधा. सिरसा/कैथल: इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के विधायक और प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने सिरसा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी. अभय चौटाला ने कहा कि 6 अप्रैल को ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि का कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. जिसमें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओम प्रकाश चौटाला शिरकत करेंगे.
6 अप्रैल को दिल्ली में इनेलो कार्यकारिणी की बैठक: अभय चौटाला ने कहा कि 6 अप्रैल को ही प्रदेश कार्यकारिणी की एक बैठक दिल्ली में आयोजित की जाएगी. जिसमें हरियाणा की बाकी 9 सीटों पर उम्मीदवारों पर मंथन पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा किया जाएगा. अभय चौटाला ने दावा किया कि हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीट पर इनेलो उम्मीदवार भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे.
अभय चौटाला का बीजेपी पर निशाना: बीजेपी पर निशाना साधते हुए अभय चौटाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे देश भर की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करती है, लेकिन हरियाणा की 10 सीटों में से कांग्रेस के नेताओं को ही बीजेपी में शामिल कर उन्हें उम्मीदवार बनाया है. अभय चौटाला ने कहा कि कुरुक्षेत्र समेत हरियाणा की सभी 10 सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए जनता में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
'हरियाणा की जनता इनेलो को सौंपेगी सत्ता': कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से इनेलो उम्मीदवार अभय चौटाला ने कहा कि आज हर कोई भाजपा के राज से दुखी है. इसलिए देश और प्रदेश की जनता भाजपा से छुटकारा पाना चाहती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से दुखी होकर प्रदेश और देश के लोगों ने भाजपा को सत्ता सौंपी थी और अब भाजपा से दुखी होकर प्रदेश की जनता हरियाणा में इनेलो को सत्ता सौंपेगी.
मनोहर लाल पर साधा निशाना: अभय चौटाला ने पूर्व सीएम मनोहर लाल को Z प्लस सुरक्षा देने पर कहा कि मनोहर लाल ने सुरक्षा लेने के लिए अपने पत्र में किसानों से खतरा होने की दलील लिखी थी. 9 साल के मनोहर लाल के कार्यकाल में किसानों के साथ कितने अत्याचार हुए हैं. सबको पता है. पूर्व सीएम मनोहर लाल को हरियाणा में रहने का कोई अधिकार नहीं है. अब किसान मनोहर लाल से 9 साल के कार्यकाल में हुए अत्याचारों का बदला लेंगे.
कैथल में रणदीप सुरजेवाला का बीजेपी पर निशाना:भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कैथल में बीजेपी पर निशाना साधा. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में युवा बेरोजगारी की मार से प्रताड़ित है. युवा रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. जो हरियाणा सरकार की नाकामी के चलते विदेशों में रोजगार के लिए जा रहा हैं. उन्हें एजेंट जालसाजी कर मौत के मुंह में भेज रहे हैं.
बेरोजगारी पर उठाया सवाल: सुरजेवाला ने कहा कि रोजगार की तलाश में विदेश गए करनाल के युवकों की दर्द भरी आपबीती आपकी आत्मा को झझकोर कर रख देंगी. इसपर क्या क्या प्रधानमंत्री मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर और मुख्यमंत्री नायब सैनी कुछ करेंगे? या फिर आंखें मूंद तमाशबीन बनेंगे? मुख्यमंत्री की खुद की विधानसभा करनाल, मुनक व रेरकल के बच्चों को विदेशों में लोहे की रॉड से पीटा जा रहा, जलती हुई लकड़ी और सिगरेट से शरीर को दागा जा रहा, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी है.
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: हरियाणा में कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट के लिए कब तक करना पड़ेगा इंतजार? - Haryana Congress candidates
ये भी पढ़ें- हरियाणा CM की डबल मुश्किल, करनाल उपचुनाव के खिलाफ याचिका मंजूर, मंत्रिमंडल विस्तार मामले में भी HC का नोटिस - Notice to Election Commission