जींद: इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने खनौरी बॉर्डर जाकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ इनेलो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा और डबवाली के विधायक अदित्य देवीलाल समेत हजारों कार्यकर्ता भी साथ रहे. बता दें कि डल्लेवाल एमएसपी पर कानून बनाने और किसानों के कर्ज माफी जैसी मुख्य मांगों को लेकर पिछले 20 दिनों से अनशन पर बैठे हैं.
डल्लेवाल से विचार विमर्श किया : अभय सिंह चौटाला ने मुलाकात के दौरान किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का हालचाल पूछा. उन्होंने किसान नेता को आश्वासन दिया कि किसानों की इस लड़ाई में इनेलो पार्टी ने पहले भी हमेशा अहम भूमिका निभाई है और अब भी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा है. इस दौरान अभय सिंह चौटाला ने केंद्र सरकार द्वारा मांगें न मानने तक आंदोलन को और अधिक मजबूती देने के लिए और आंदोलन को आगे बढ़ाने की रणनीति पर डल्लेवाल से विचार विमर्श किया. इस दौरान अन्य वरिष्ठ किसान नेता भी वहां मौजूद रहे. उनके साथ भी अभय सिंह चौटाला ने आगे की रणनीति पर मंथन किया.