बस्तीः देश में लोकसभा चुनाव के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. चुनाव लड़ने वाला हर नेता संसद पहुंचने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है. लेकिन बस्ती में एक नेताजी पर संसद बनने का ऐसा भूत सवार हुआ कि तबेले से निकाली भैंस पर सवार होकर निर्दलीय नामांकन करने चल पड़े. कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गोभियापार गांव के रहने वाले अब्दुल गफ्फार खान ने पर्चा भरने के लिए भैंस पर बैठ गए और जिला कलेक्ट्रेट की तरफ निकल पड़े. लेकिन दुर्भाग्य रहा कि बीच रास्ते से ही उनके प्रस्तावक गायब हो गए और नेता जी का सपना चकनाचूर हो गया.
बस्ती लोकसभा का चुनाव अब अपने चरम पर है. इस सीट से इंडी गठबंधन, बीजेपी और बीएसपी सहित 8 उम्मीदवार और 3 निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. इसी कड़ी में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर किस्मत आजमाने के लिए अब्दुल गफ्फार नामांकन करने अनोखे तरीके से भैंस पर सवार होकर जा रहे थे. इनके पीछे गांव के लोग भी थे और कह रहे थे कि 'हमारा नेता गफ्फार जैसा हो'. निर्दलीय नामांकन करने के लिए 10 प्रस्तावक की जरूरत होती है और अब्दुल गफ्फार अपने प्रस्तावकों साथ लेकर भैसे पर बैठकर जिला अधिकारी कार्यालय जा रहे थे. नेता जी आगे आगे चलते रहे लेकिन पीछे चल रहे उनके प्रस्तावक मौका देखकर फूट लिए. कुछ प्रस्तावक नामांकन ऑफिस पहुंचते पहुंचते मिस्टर इंडिया हो गए. जिसकी वजह से अब्दुल गफ्फार का चुनाव लड़ने का सपना चकनाचूर हो गया.
बता दें कि अब्दुल गफ्फार हार्ड वेयर की दुकान चलाते हैं. इस बार वे भी लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाना चाहते थे. नारेबाजी और समर्थको को लेकर अब्दुल गफ्फार निकले थे.