छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी मेनका सिंह के चुनाव लड़ने पर उठे सवाल, अरविंद नेताम ने बताया समाज से बहिष्कृत, जाति को लेकर जताया विरोध - Raigarh Lok Sabha constituency - RAIGARH LOK SABHA CONSTITUENCY

ARVIND NETAM RAISED QUESTIONS हमर राज पार्टी के संस्थापक अरविंद नेताम ने रायगढ़ लोकसभा प्रत्याशी मेनका सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है. अरविंद नेताम ने मेनका सिंह को समाज से बहिष्कृत बताकर आरक्षित सीट से चुनाव लड़ने पर ऐतराज जताया. MENKA SINGH CASTE

MENKA SINGH CASTE
कांग्रेस प्रत्याशी मेनका सिंह पर उठे सवाल (Etv Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 4, 2024, 3:25 PM IST

Updated : May 6, 2024, 10:25 AM IST

कांग्रेस प्रत्याशी मेनका सिंह पर उठे सवाल (etv bharat chhattisgarh)

रायगढ़: हमर राज पार्टी के संस्थापक अरविंद नेताम एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अरविंद नेताम ने रायगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मेनका सिंह के चुनाव लड़ने को लेकर सवाल उठाए हैं. अरविंद नेताम ने कहा कि मेनका सिंह ने दूसरे जाति के व्यक्ति से विवाह किया है, ऐसे में उनकी जाति बदल गई है. लिहाजा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रायगढ़ लोकसभा सीट से मेनका सिंह चुनाव नहीं लड़ सकती.

सुप्रीम कोर्ट में दावेदारी को चुनौती देने पर विचार :अरविंद नेताम ने मेनका सिंह को समाज से बहिष्कृत बताया है. नेताम की माने तो सामाजिक कानून व्यवस्था के तहत मेनका सिंह को जाति से बाहर किया गया है.क्योंकि उन्होंने दूसरे जाति के व्यक्ति से शादी की थी. नेताम ने इस मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने के बारे में विचार करने की बात कही.

'' देश में चाहे बीजेपी की सरकार हो या फिर कांग्रेस की, यहां के जंगल खतरे में हैं. भारतीय जनता पार्टी ने देश की जंगलों को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को देने का मन बना लिया है.जंगलों में पहला अधिकार आदिवासियों की है. धीरे-धीरे जल,जंगल और जमीन में आदिवासियों की अधिकार छिनती जा रही है.'' अरविंद नेताम, संस्थापक, हमर राज पार्टी

अरविंद नेताम ने कहा कि प्रदेश में संविधान के अनुरूप आदिवासी हितों की रक्षा नहीं होने के कारण हमर राज पार्टी की स्थापना की गई है.इस दौरान नेताम ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर निशाना साधा.

लोकसभा चुनाव 2024: रायगढ़ का किला किसका बनेगा गढ़, क्या फिर यहां खिलेगा कमल या पंजा दिखाएगा जादू - Lok Sabha Elections 2024
कांकेर के किले की सियासी फाइट कितनी टाइट, एक क्लिक में जानिए नक्सलगढ़ के इस सीट का समीकरण - Kanker Loksabha Election 2024
छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटें राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद में वोटिंग, वोटर्स में उत्साह - Lok Sabha Election 2024
Last Updated : May 6, 2024, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details