नई दिल्ली : दिल्ली शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारियों को लेकर मंगलवार को आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा है कि यह हमें स्वतंत्रता संग्राम की याद दिलाती है. उस समय जो अंग्रेजों के खिलाफ लड़ता था उन्हें झूठे मुकदमों में जेलों में डाला जाता था. दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने कहा, "हम पूरे देश और भाजपा को बताना चाहते हैं कि वे हमें परेशान कर सकते हैं लेकिन तोड़ नहीं सकते. वे हमारे नेताओं को जेल में डाल सकते हैं, लेकिन अंत में सत्य की जीत होगी."
पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में आतिशी ने कहा कि जब देश में अंग्रेजों का राज था तब जवाहरलाल नेहरू जेल में रहे, लाला लाजपत राय, महात्मा गांधी जेल में रहे. हर तानाशाह अपने विरोधियों को अपने विपक्षियों को चुप करने के लिए जेल में डाल देता था. भारतीय जनता पार्टी ने सोचा था कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डाल कर उन्हें तोड़ देंगे, दबा देंगे. लेकिन उनकी हर संभव कोशिश के बाद भी आम आदमी पार्टी झुकी नहीं, पार्टी टूटी नहीं. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया जेल से 17 महीने के बाद बाहर आए हैं, आखिरकार जीत सच्चाई की हुई और सुप्रीम कोर्ट के आदेश से मनीष सिसोदिया बाहर है. आज सच्चाई की जीत के उपलक्ष्य में आम आदमी पार्टी "सत्यमेव जयते" नाम से अभियान शुरू कर रही है.
उन्होंने कहा कि आज से हमारी पार्टी के सभी सोशल मीडिया हैंडल पर चाहे वह ट्विटर पर हो या फेसबुक सब पर ही सत्यमेव जयते डीपी लगाकर अभियान की शुरुआत करने जा रही है. हम पूरे देश को ही बताना चाहते हैं हम भारतीय जनता पार्टी को बताना चाहते हैं कि वह हमें कितना भी परेशान करें, हमें तोड़ नहीं सकते. वह कितने समय भी हमारे नेताओं को जेल में डाल दें, लेकिन जीत सच्चाई की होती है.