चंडीगढ़ मेयर चुनाव नतीजों के बाद से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में रविवार को चंडीगढ़ नगर निगम कार्यालय के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. इस दौरान आप पार्टी के पार्षद और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आप पार्टी के इस प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात रहा. चंडीगढ़ नगर निगम के बाहर रैपिड एक्शन फोर्स को भी तैनात किया गया.
जब पुलिस कर्मियों ने आप पार्टी के कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की तो दोनों के बीच झड़प देखने को मिली. इसके बाद पुलिस ने हल्के बल का इस्तेमाल करते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को नगर निगम कार्यालय के बाहर से खदेड़ दिया. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के पार्षदों एवं वर्करों को पुलिस ने हिरासत में लिया. इस दौरान आप नेता SS आहलूवालिया सड़क पर गिर गए. इसकी वजह से उनके सिर में चोट लगने की बात कही जा रही है.
क्या है पूरा मामला:30 जनवरी को चंडीगढ़ मेयर चुनाव हुआ था. इसमें 16 वोट के साथ बीजेपी के मनोज सोनकर मेयर चुनाव जीत गए थे, वहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के 20 में से 8 वोट रिजेक्ट कर दिए गए थे. इस हार के बाद गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप टीटा रोते हुए नज़र आए थे और हाईकोर्ट पहुंच गए थे. उन्होंने चुनाव रद्द कर दोबारा चंडीगढ़ मेयर चुनाव करवाने की याचिका दायर की थी.