हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामला: आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निगम कार्यालय पर दिया धरना, पुलिस के साथ हुई झड़प

AAP workers protest in Chandigarh: रविवार को चंडीगढ़ नगर निगम के बाहर आम आदमी पार्टी के पार्षद और कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली का आरोप लगाकर आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.

AAP workers protest in Chandigarh
AAP workers protest in Chandigarh

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 4, 2024, 6:07 PM IST

चंडीगढ़ मेयर चुनाव नतीजों के बाद से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में रविवार को चंडीगढ़ नगर निगम कार्यालय के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. इस दौरान आप पार्टी के पार्षद और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आप पार्टी के इस प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात रहा. चंडीगढ़ नगर निगम के बाहर रैपिड एक्शन फोर्स को भी तैनात किया गया.

जब पुलिस कर्मियों ने आप पार्टी के कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की तो दोनों के बीच झड़प देखने को मिली. इसके बाद पुलिस ने हल्के बल का इस्तेमाल करते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को नगर निगम कार्यालय के बाहर से खदेड़ दिया. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के पार्षदों एवं वर्करों को पुलिस ने हिरासत में लिया. इस दौरान आप नेता SS आहलूवालिया सड़क पर गिर गए. इसकी वजह से उनके सिर में चोट लगने की बात कही जा रही है.

क्या है पूरा मामला:30 जनवरी को चंडीगढ़ मेयर चुनाव हुआ था. इसमें 16 वोट के साथ बीजेपी के मनोज सोनकर मेयर चुनाव जीत गए थे, वहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के 20 में से 8 वोट रिजेक्ट कर दिए गए थे. इस हार के बाद गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप टीटा रोते हुए नज़र आए थे और हाईकोर्ट पहुंच गए थे. उन्होंने चुनाव रद्द कर दोबारा चंडीगढ़ मेयर चुनाव करवाने की याचिका दायर की थी.

पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने पूरे मामले में चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम को नोटिस जारी कर 3 हफ्ते में जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. लेकिन इसी बीच आम आदमी पार्टी पूरे मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई. अब इस पर 5 फरवरी को सुनवाई होनी है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सोमवार को सुप्रीम सुनवाई, अब हर दिन चंडीगढ़ निगम के बाहर धरना देगी AAP

ये भी पढ़ें-एक्शन...रोमांच...इमोशन...ड्रामा...चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिखा सब कुछ, इनसाइड स्टोरी पर क्या बोले पार्षद ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details