नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति घोटाले के आरोप में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिहाई की मांग को लेकर लोग विभिन्न तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रात के अंधेरे में दिल्ली की गलियों में ताली थाली बजाते हुए लोगों से रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में एकत्र होकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिहाई की मांग के लिए आवाज बुलंद करने की अपील कर रहे हैं. लोगों को रामलीला मैदान में आने जाने के लिए बसों का भी इंतजाम किया गया है.
आम आदमी पार्टी के एक्स हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. पार्टी की ओर से यह वीडियो शनिवार सुबह पोस्ट किया गया. इस वीडियो में रात के अंधेरे में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ताली थाली बजाते हुए केजरीवाल को रिहा करो की नारे लगाते हुए घूम रहे थे. इतना ही नहीं कार्यकर्ता यह भी कह रहे थे कि दिल्ली के बेटे अरविंद केजरीवाल को रिहा करने के लिए 31 मार्च की सुबह 10:00 बजे रामलीला मैदान में भारी से भारी संख्या में पहुंचे. इसके लिए बस का भी इंतजाम किया गया है.
दिल्ली के रामलीला मैदान में लोगों को लाने और ले जाने के लिए बस का इंतजाम किया गया है, जिससे कि लोगों को आने-जाने में असुविधा न हो और रामलीला मैदान में भीड़ जुटा जा सके. लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी अपने मुखिया अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद रैली के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन करने का भी प्रयास कर रही है. दिल्ली के रामलीला मैदान में लाखों लोगों की भीड़ जमा करने के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से पूरा प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :रमेश बिधूड़ी का दावा महारैली में पंजाब से भीड़ भरकर लायेगी आम आदमी पार्टी, दिल्ली से नहीं जायेगा कोई !
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में 31 मार्च की सुबह 10:00 बजे दिल्ली के रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी की ओर से रैली का आवाहन किया गया है. इस रैली में इंडिया गठबंधन के नेता भी शामिल हो रहे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से विपक्ष के नेताओं में भी रोष है. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से देश में विभिन्न तरीके से जगह-जगह आंदोलन हो रहे हैं. इस रैली के जरिए इंडिया गठबंधन न सिर्फ अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध करेगा बल्कि लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को भी साधने का पूरा प्रयास किया जाएगा.