नई दिल्ली: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी भी तैयारियों में जुट गई है. सोमवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं की बैठक हुई. सिसोदिया के आवास पर हुई बैठक करीब 3 घंटे तक चली. इसमें अहम फैसले लिए गए. पार्टी के तमाम विधायक एक अभियान के तहत 1 सितंबर से वह जनता के बीच में जाएंगे.
आम आदमी पार्टी के महासचिव व राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने बैठक के बाद बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने बैठक की. पार्टी 1 सितंबर से हम ‘AAP के विधायक- आपके द्वार’ अभियान शुरू करने जा रही है. इसमें विधायक मंडल और बूथ लेवल पर जनता के बीच जाएंगे. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया की पदयात्रा जारी रहेगी. उनके पदयात्रा को भी दिल्ली वाले जबरदस्त प्यार और समर्थन दे रहे हैं. इसलिए इस यात्रा को जारी रखा जाएगा. 1 सितंबर से हम ‘AAP के विधायक - आपके द्वार’ अभियान को शुरू करेंगे. इसमें बीजेपी के षड्यंत्रों को जनता के सामने एक्सपोज किया जाएगा.
रविवार को आम आदमी पार्टी के पांच पार्षदों के भाजपा में शामिल होने पर पाठक ने कहा कि यह बीजेपी का षड्यंत्र है. बीजेपी एक पीक पर पहुंच गई है, उसका डाउनफॉल शुरू हो गया है. उनका काम ही है अगर चुनाव हार जाते हैं तो वह पैसे से नेता खरीदते व तोड़ते हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी के साथ जानता है.