नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 से कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने पर आम आदमी पार्टी ने साजिश की आशंका जताई है. पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि पानी पी लेने से भी 100 ग्राम वजन बढ़ सकता है. फोगाट ने कहा था कि उनके साथ साजिश हो सकती है. क्योंकि उनके साथ गई टीम में सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा चुने गए लोग थे. टीम की पूरी जिम्मेदारी होती है कि खिलाड़ी के हर मानकों का ध्यान रखें. यदि कोई चाहता है ओलंपिक में भारत में मेडल न जीते तो इसकी भी जांच होनी चाहिए.
AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि पूरा देश इंतजार कर रहा था कि देश की बेटी को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतते देखेंगे. लेकिन देश की होनहार पहलवान खिलाड़ी को 100 ग्राम वजन अधिक होने पर ओलंपिक से डिसक्वालीफाई कर दिया गया. विनेश फौगाट ने जापान की उस खिलाड़ी को हराया जिसे 82 बार से कोई हरा नहीं पाया था. चार बार से लगातार विश्व चैंपियन रही. जापानी खिलाड़ी को विनेश फोगाट ने हराया तो पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई. अगर कोई एक बोतल पानी पी ले या कुछ खा ले तो उसका वजन भी 100 ग्राम बढ़ जाता है. तमाम खिलाड़ियों का कहना है कि खिलाड़ी एक रात में तीन से चार किलो तक वजन कम करते हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि कैसे 100 ग्राम वजन बढ़ने के कारण फोगाट को डिसक्वालीफाई किया जा रहा है.
कौन चाहता है कि भारत गोल्ड न जीते:दिनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालीफाई होने के पीछे साजिश लग रही है. हो सकता है कुछ विदेशी लोग जो नहीं चाहते कि भारत ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीते. यह भी हो सकता है की विनेश फोगाट के साथ जो टीम थी उन्होंने स्पोर्ट नहीं किया. रेसलर के वेट को बार-बार मॉनिटर किया जाता है. तीन बार कॉमनवेल्थ गेम का एक्सपीरियंस रखने वाली फोगाट के साथ ऐसा कैसे हो गया.
विनेश के कोच व अन्य स्टॉफ ब्रजभूषण द्वारा चुने गए लोग:रीना गुप्ता ने कहा कि रेसलर विनेश फौगाट ने जाने से पहले खुद आशंका जाहिर की थी. फोगाट ने कहा था कि मेरे खिलाफ कोई साजिश ना हो. हमें भूलना नहीं चाहिए ये वही लोग हैं, जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोप की आवाज उठाई थी. वही दिनेश फोगाट हैं, जिन्होंने रेसलर बेटियों को न्याय दिलाने के लिए जंतर मंतर पर आंदोलन किया था. तब मोदी सरकार ने रेसलर को वहां से खदेड़ा था और उन पर लाठियां बरसाई थी.
विनेश फोगाट के ये हुआ था: भारत की तरफ से कुश्ती में पहली बार फाइनल में पहुंचने वाली विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया. क्योंकि, फाइनल मैच से पहले उनका वजन 50 किग्रा से थोड़ा ज्यादा था. विनेश अब न तो गोल्ड मेडल के लिए खेल पाएंगी और न ही वो सिल्वर पदक की हकदार रही. रात भर टीम द्वारा किए गए प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक पाया गया. जिसके चलते उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया.