दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली बजट को लेकर आप का भाजपा पर तंज, कहा- केजरी नॉमिक्स महिलाओं के लिए बेस्ट - delhi budget 2024 vs central budget

Kejri Nomics is best for women development: आम आदमी पार्टी केरीवाल सरकार की बजट की जमकर तारीफ कर रही है. इसी कड़ी में आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि आप पार्टी ने महिलाओं को असल मायनों में सशक्त किया है.

केजरी नॉमिक्स को बताया महिलाओं के लिए बेस्ट
केजरी नॉमिक्स को बताया महिलाओं के लिए बेस्ट

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 6, 2024, 11:44 AM IST

नई दिल्लीःदिल्ली में बजट 2024 के आने के बाद आम आदमी पार्टी काफी उत्साहित है और लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. इसी कड़ी में आप पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि अब "केजरी- नॉमिक्स" के तहत आप पार्टी ने महिलाओं को का असल मायनों में सशक्त किया है. मुख्यमंत्री महिला सम्मान राशि की महत्वपूर्ण घोषणा इसके तहत उठाया गया कदम है. जिसके तहत 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी दिल्ली की हर महिला को सीएम अरविंद केजरीवाल एक हजार रुपये प्रतिमाह देंगे. इससे उनमें आत्मविश्वास पैदा होगा.

दिल्ली में कई सारी महिलाएं घरेलू सहायिका और अन्य मजदूरी का काम करती हैं. जिनकी मदद करने के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार फ्री बिजली, पानी और बस सेवा देती है. इसकी वजह से उनकी हर महीने लगभग 4 से 5 हजार रुपए की बचत हो जाती है. हर महीने एक हजार रुपए मिलने से महिलाओं की स्थिति और मजबूत होगी. जिससे इस महंगाई के दौर में उन्हें घर चलाने में थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन मोदी सरकार के बजट में महिला सशक्तिकरण को लेकर कोई योजना नहीं होती है. इसके बाद भी देश के ऊपर लगभग 200 लाख करोड़ रुपए का कर्ज चढ़ गया है. आम आदमी पार्टी की सलाह है कि मोदी सरकार अपने दोस्तों की जेबें भरना बंद करे और महिला सशक्तिकरण पर ध्यान दे. क्योंकि केंद्र की अभी जो नीतियां हैं. उसमें अमीर और अमीर, गरीब और गरीब होता जा रहा है.

प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि इस बजट में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर वर्ग का ख्याल रखा गया है. ये बजट ज्यादा महत्वपूर्ण इसलिए भी है क्योंकि केंद्र सरकार दिल्ली को संवैधानिक रूप से उसके हक का अनिवार्य फंड नहीं देती है. जबकि दिल्ली के लोग टैक्स देने में देश में दूसरे नंबर पर हैं. केंद्र सरकार दिल्ली के काम में केवल अड़चने और बाधाएं पैदा करती है. ये कभी अपने अफसरों द्वारा हमारी योजनाओं की फंडिंग रोक लेते हैं तो कभी एलजी साहब हमारी पॉलिसी की फाइल को अपने पास लंबे समय तक रोकते हैं या उनमें देरी करते हैं.

कुपोषण पर केंद्र सरकार पर साधा निशाना

प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि एक महिला होने के नाते इस साल दिल्ली के बजट में हमारे लिए दो मुख्य बिंदु रहे हैं. जिसमें एक लक्ष्य पूरा कर लिया गया है और दूसरा हम पूरा करने वाले हैं. 2014 से 2024 तक हमनें दिल्ली की महिलाओं में 90 फीसदी तक कुपोषण को कम किया है. यह उपलब्धि दिल्ली में आंगनवाड़ी केंद्रों में काम करने वाली 10,800 महिलाओं की मदद से हासिल हुई है. हमने स्कूल में मिलने वाले मिड डे मील के जरिए यह सुनिश्चित किया कि हर गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिला तक उच्च प्रोटीन युक्त आहार पहुंचे. इन महिलाओं के लिए डाइट प्लान तैयार किया. जिन्हें आंगनबाड़ी की महिलाओं ने आगे बढ़ाया.

ये भी पढ़ें :केजरीवाल के 1000 रुपये वाले तोहफे से महिलाओं में खुशी, छात्राओं में जगी पढ़ाई की उम्मीद

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी की तरह ये नहीं कहा कि महिलाएं अपने फिगर को लेकर चिंतित रहती हैं और खाना नहीं खाती हैं. इसलिए वो कुपोषित हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की सरकारों की तरह बच्चों के मीड डे मील के फंड से अपनी जेब भरकर बच्चों को नमक रोटी नहीं खिलाया.

ये भी पढ़ें :दिल्ली बजट 2024: 18 साल से ऊपर की हर महिला को 1 हजार रुपये देगी केजरीवाल सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details