नई दिल्ली:NEET एग्जाम में हुई गड़बड़ी के मामले में लगातार विरोध प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है. इसी बीच आज आम आदमी पार्टी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र शिक्षा मंत्री का इस्तीफा मांगा है. आम आदमी पार्टी से विधायक संजीव झा के नेतृत्व में AAP के कार्यकर्ताओं ने नीट में हुई गड़बड़ी को लेकर प्रदर्शन किया.
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन के दौरान कहना है कि NEET परीक्षा में धांधली का असर लाखों छात्रों पर हुआ है. इससे युवाओं और देश के भविष्य पर बुरा असर पड़ेगा. उन्होंने मांग की है कि NEET एग्जाम घोटाले की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की निगरानी में की जाए इसके साथ ही एग्जाम को रद्द करके दोबारा कराया जाए. ऐसा होने तक AAP सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ेगी.