नई दिल्ली:दिल्ली के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में सांसद संजय सिंह ने जनसंपर्क अभियान के तहत युसूफ सराय मार्केट में पदयात्रा की. इस दौरान उन्होंने स्थानीय दुकानदारों और आम जनता के बीच पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पत्र बांटा. उनके साथ स्थानीय विधायक सोमनाथ भारती भी थे. उन्होंने मार्केट के दुकानदारों को केजरीवाल के पत्र के माध्यम से सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. पत्र में केजरीवाल ने अपने खिलाफ की गई गिरफ्तारी को लेकर विचार साझा किया. उन्होंने लिखा कि उन्हें 5 महीने जेल में रखा गया और यह सब कुछ बीजेपी के राजनीतिक द्वेष के कारण हुआ.
केजरीवाल ने पत्र में स्पष्ट किया कि उन पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है और वे अपनी सरकार द्वारा जनता के किए जा रहे कामों को रोकने के लिए गिरफ्तार किए गए. उन्होंने जनता से अपील की कि वे समझें कि इस गिरफ्तारी का असली उद्देश्य क्या था. सिंह ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली की जनता के प्रति केजरीवाल का समर्पण और उनके कामों को रोकने के प्रयास निराशाजनक हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेगी.