नई दिल्ली: एमसीडी स्थायी समिति के सदस्य की चुनाव प्रक्रिया का विरोध कर रही आम आदमी पार्टी के विधायकों ने शुक्रवार को विधानसभा में विरोध प्रदर्शन किया. सदन की कार्यवाही के दौरान पहले AAP विधायक दिलीप पांडेय ने कहा कि वे एमसीडी के मेंबर हैं, जिस तरह मेयर की जगह अधिकारी को चुनाव कराने के लिए अधिकृत किया यह लोकतंत्र की हत्या है. उन्होंने कहा कि कल्पना कीजिये अगर विधानसभा में अध्यक्ष की जगह किसी बाबू को चलाने को कहा जाए तो कैसा लगेगा?
शालीमार बाग से विधायक बंदना कुमारी ने कहा कि वे भी एमसीडी की सदस्य हैं. उपराज्यपाल ने बार-बार गैर कानूनी तरीके से दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति का चुनाव कराने का प्रयास किया है, यह असंवैधानिक है. उसके बाद अन्य विधायक सदन में हंगामा करने लगे तो कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई. उसके बाद सभी AAP विधायक विधानसभा परिसर में आकर उपराज्यपाल के खिलाफ नारा लगाने लगे. उनके इस्तीफे की मांग की.
एमसीडी में बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या की:आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने कहा कि एमसीडी में बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या की है. मेयर ही चुनाव कराने के लिए अधिकृत हैं. एडिशनल कमिश्नर की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव कराना पूरी तरह से असंवैधानिक है और हम इसका बहिष्कार करेंगे. मेयर ने 5 अक्टूबर तक सदन स्थगित कर दिया था. इसके बाद भी एलजी साहब ने जबरदस्ती गुरुवार को देर रात तक चुनाव कराने की कोशिश की. जबकि, एमसीडी एक्ट के अनुसार बैठक की अध्यक्षता सिर्फ मेयर, डिप्टी मेयर या वरिष्ठ पार्षद ही कर सकता है, कोई आइएएस अफसर नहीं.