नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा में गुरुवार को एक बार फिर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने हंगामा किया. विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल ने जब उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू करने का निर्देश दिया, तभी आम आदमी पार्टी के विधायक हाथों में पोस्टर, हैंडबिल लिए हुए पानी के बकाया बिल को माफ करने के लिए सरकार द्वारा लाई जाने वाली वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को पास करने की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे.
इस दौरान आप विधायक अपनी-अपनी सीट से खड़े होकर सदन में अध्यक्ष की कुर्सी के सामने आ गए और मांग करते हुए कहा कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना, दिल्ली सरकार की स्कीम को लागू करें. इसपर स्पीकर ने विधायकों को हंगामा को देखते हुए सदन की कार्यवाही को आधे घंटे तक के लिए स्थगित कर दिया. हालांकि उसके बाद सभी विधायक, विधानसभा परिसर में प्रदर्शन करने लगे.
आम आदमी पार्टी के विधायकों ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को इसपर सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है और यह बहुत अहम मुद्दा है. इससे लाखों लोग परेशान हैं और दिल्ली जल बोर्ड के खजाने को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है. कोरोना महामारी के दौरान पानी का जो गलत बिल आया, उसे देने से लोग बच रहे हैं. इसलिए दिल्ली सरकार यह स्कीम लेकर आई है.
प्रदर्शन के दौरान आप विधायक राखी बिड़ला ने कहा कि पानी का बिल माफ करने के लिए सरकार बीच का रास्ता निकालते हुए स्कीम लाना चाहती है. इससे करीब 10.50 लाख लोगों को फायदा मिलेगा और जो लोग अभी बिल नहीं दे रहे हैं वह भी बिल देने के लिए आगे आएंगे. लेकिन दिल्ली सरकार की इस योजना पर अधिकारी स्वीकृति नहीं प्रदान कर रहे हैं, जिसका हमलोग विरोध जता रहे हैं.