नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है. विधायक ने भाजपा पर 25 करोड़ रुपये के ऑफर के साथ पूर्वांचल कोटे से मंत्री बनने भी ऑफर देने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने साथ 10 विधायकों को ज्वाइन कराने पर मंत्री बनने का ऑफर देने की बात कही इसको लेकर विधायक ने विधानसभा में सबूत भी दिया है और विधानसभा अध्यक्ष से जांच कराने की मांग की है. विधानसभा कल तक के लिए स्थिगत कर दिया गया है.
आप विधायक गोविंद ऋतुराज ने कहा अभी तक तो केवल सुन रहे थे कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगेगा. कल रविवार को पहली बार दिल्ली के दरियापुर गांव में एक शादी समारोह अटेंड करने गया था, वहां पर तीन-चार लोगों ने रात 9:15 बजे के आसपास एक एक तरफ ले गए मुझे बैठाया और मुझसे कहा देखो दिल्ली के अंदर अगर आप लोग नहीं मानोगे तो कुछ भी नहीं मिलेगा. राष्ट्रपति शासन लगाने वाले हैं. आप मान जाओ आप अपने साथ 10 विधायक को तोड़ कर ले आओ सबको 25 25 करोड़ रुपए देंगे और आपको मंत्री पद देंगे. जब सरकार बीजेपी बनाएंगे आप पूर्वांचल के नेता हो आप पुराने साथी हो आप सबसे बातचीत करो. हमको रिपोर्ट दो हमसब लोगों से बात करके उनको 25-25 करोड रुपए देंगे और आपको मंत्री बनाएंगे.
इसके बाद आगे आप विधायक ने कहा कि आज सुबह 9:14 पर इंटरनेट का नंबर है +923477355013 से तीन चार बार और फोन आया है और कहा कि रात को जो बात हुई है, अगर वह कहीं इसकी चर्चा की, किसी को बताया तो फिर ठीक नहीं होगा. मुझे धमकी दी जा रही है. जिस पर विधायक ने कहा कि हम किसी को छोड़ेंगे नहीं. गोविंद ऋतुराज ने कहा है की पहली बार हमें संपर्क किया गया जो बात मैं कह रहा हूं उसकी जांच होनी चाहिए.
वहीं, दूसरे आप विधायक संजीव झा ने कहा कि कुछ इस तरह की कोशिश उनके साथ भी हुई है. जिस दिन अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया, उन्हें भी हिरासत में ले लिया गया था और उन्होंने कहा कि अगले दिन उनके पास फोन आया कि कल तुम्हारे यहां इनकम टैक्स का रेड होगा. उन्होंने इसे में हल्के लिया फिर सुबह में कहा कि आज नहीं हुआ दो दिन बाद फिर तीसरे दिन एक व्यक्ति आया उसने कहा आप पार्टी के पुराने आदमी हो, शुरू से आप पार्टी में हो विधायक से अच्छे रिश्ते हैं, बीजेपी में शामिल हो जाओ और अपने साथ विधायकों को भी ले आओ. आप विधायक संजीव ने कहा कि मर जाएंगे, कट जाएंगे लेकिन हम अरविंद केजरीवाल की पार्टी को नहीं छोड़ेंगे. चर्चा ने आप विधायक कुलदीप ने भी अपनी बात रखी.