नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में तीन जगह हुई फायरिंग की घटना व अन्य अपराधों को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट डालकर गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर कटाक्ष किया है. वहीं दिल्ली सचिवालय में रविवार को दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी प्रेस वार्ता कर दिल्ली में पुलिसकर्मियों के रिक्त पदों और बढ़ते अपराध पर जमकर निशाना साधा.
सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की मौत पर कहा कि दिल्ली पुलिस में पुलिस की पोस्ट खाली हैं. सीएजी की रिपोर्ट कहती है कि 50 हजार पोस्ट सेंक्शन की जरूरत है. ऐसे में कानून व्यवस्था का यही हाल होना है. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना अपना काम करने के बजाए दूसरे कामों में व्यस्त हैं. दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन है. गृह मंत्री और उपराज्यपाल दिल्ली की कानून व्यवस्था को संभालने में फेल हैं. दिल्ली में लगातार अपराध हो रहा है. दिल्ली में पुलिस का अभाव है. अधिकारी चुनी हुई सरकार के मंत्रियों तक का आदेश नहीं मानते हैं.