दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे पर AAP मंत्री आतिशी का बयान, ये कांग्रेस का आंतरिक मामला - Atishi on Congress MLA resign - ATISHI ON CONGRESS MLA RESIGN

Atishi on Congress MLA resign: कांग्रेस पार्टी के भीतर विधायकों और नेताओं के इस्तीफे पर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा है कि उन्हें इस पर कुछ नहीं कहना ये कांग्रेस पार्टी का आंतरिक मामला है.

AAP मंत्री आतिशी
AAP मंत्री आतिशी

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 2, 2024, 7:27 AM IST

Updated : May 2, 2024, 7:53 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में इस बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों मिलकर गठबंधन के तहत सातों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. जिसका विरोध कांग्रेस पार्टी के भीतर कई दिनों से सुनाई पड़ रहा है. इस विरोध का खुला चेहरा तब सामने आया जब दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद से अरविंद सिंह लवली ने इस्तीफा दिया उसके बाद बुधवार को कई कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दे दिया. माना जा रहा है कि ये विरोध आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस के गठबंधन की वजह से हो रहा है.

AAP मंत्री आतिशी का बयान

हालांकि इस पर जब आम आदमी पार्टी की सीनियर लीडर और दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि ''ये कांग्रेस पार्टी का आंतरिक मामला है''.

खिड़की एक्सटेंशन में आम आदमी पार्टी की संकल्प सभा के बाद मंत्री आतिशी ने ये बात कही. वो इस संकल्प सभा में नई दिल्ली से आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी सोमनाथ भारती के समर्थन में वोट की अपील करने पहुंचीं थीं.

कार्यक्रम में भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए. वहीं इस दौरान मंत्री आतिशी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये वही भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जिसने लोगों को 15-15 लाख रुपये देने का वादा किया था लेकिन बाद में बेशर्मी से कह दिया ये तो जुमला था. उन्होंने गैस और पेट्रोल के दामों को लेकर भी बीजेपी को घेरा. उन्होंंने कहा कि सत्ता में आने से पहले भारतीय जनता पार्टी ने तीस रुपये प्रति लीटर पेट्रोल देने की बात कही थी लेकिन आज पेट्रोल के दाम 100 के पार हैं भारतीय जनता पार्टी सिर्फ लोगों से झूठे वादे करती है इससे ज्यादा और कुछ नहीं.

सोमनाथ भारती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ''जल्द ही दिल्ली के मुख्यमंत्री को बेल मिल जाएगी क्योंकि ईडी के पास दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई सबूत नहीं है. जब कोर्ट उनसे सबूत मांगेगा तो उनके पास कोई जवाब नहीं होगा उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को एक षड्यंत्र के तहत गिरफ्तार किया गया है इसके विरोध में 25 मई को जानता मतदान करेगी.''

ये भी पढ़ें-दिल्ली-NCR के स्कूलों में बम की धमकी वाले फर्जी ईमेल का रूसी कनेक्शन!, LG ने मांगी रिपोर्ट

दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर इस बार सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और इंडिया गठबंधन के बीच है इंडिया गठबंधन और भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी लगातार अपने-अपने जिलों में लोगों से मतदान की अपील कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी की ओर से जेल का जवाब वोट से अभियान चलाया जा रहा है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी दिल्ली सरकार को भ्रष्टाचार में लिप्त बताकर प्रचार प्रसार में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-प्राइवेट स्कूलों को फीस बढ़ाने के लिए अनुमति लेने के दिल्ली सरकार के आदेश पर रोक

Last Updated : May 2, 2024, 7:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details