नई दिल्ली:दिल्ली में इस बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों मिलकर गठबंधन के तहत सातों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. जिसका विरोध कांग्रेस पार्टी के भीतर कई दिनों से सुनाई पड़ रहा है. इस विरोध का खुला चेहरा तब सामने आया जब दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद से अरविंद सिंह लवली ने इस्तीफा दिया उसके बाद बुधवार को कई कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दे दिया. माना जा रहा है कि ये विरोध आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस के गठबंधन की वजह से हो रहा है.
हालांकि इस पर जब आम आदमी पार्टी की सीनियर लीडर और दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि ''ये कांग्रेस पार्टी का आंतरिक मामला है''.
खिड़की एक्सटेंशन में आम आदमी पार्टी की संकल्प सभा के बाद मंत्री आतिशी ने ये बात कही. वो इस संकल्प सभा में नई दिल्ली से आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी सोमनाथ भारती के समर्थन में वोट की अपील करने पहुंचीं थीं.
कार्यक्रम में भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए. वहीं इस दौरान मंत्री आतिशी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये वही भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जिसने लोगों को 15-15 लाख रुपये देने का वादा किया था लेकिन बाद में बेशर्मी से कह दिया ये तो जुमला था. उन्होंने गैस और पेट्रोल के दामों को लेकर भी बीजेपी को घेरा. उन्होंंने कहा कि सत्ता में आने से पहले भारतीय जनता पार्टी ने तीस रुपये प्रति लीटर पेट्रोल देने की बात कही थी लेकिन आज पेट्रोल के दाम 100 के पार हैं भारतीय जनता पार्टी सिर्फ लोगों से झूठे वादे करती है इससे ज्यादा और कुछ नहीं.