नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का वजन 8.50 किलो तक घट गया है. रात में सोते वक्त 5 बार उनका शुगर लेवल 50 से नीचे तक चला गया. ऐसे में केजरीवाल के साथ कुछ भी हो सकता है. भारतीय जनता पार्टी अरविंद केजरीवाल कि स्वास्थ्य पर हमला करना चाहती है. ये बातें दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने पार्टी कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि यदि केजरीवाल को कुछ भी होता है तो इसके लिए भाजपा जिम्मेदार होगी. उनके साथ मौजूद डॉक्टरों ने कहा कि 50 से नीचे शुगर लेवल जाने से जान को खतरा है. ऐसी स्थिति में मरीज को अस्पताल में भर्ती कर ऑब्जर्वेशन में रखते हैं.
मंत्री आतिशी ने कहा कि पहले भी जेल में केजरीवाल की शुगर रोकने के लिए जो इंसुलिन की दवा उन्हें मिलनी चाहिए थी, बीजेपी ने उसे नहीं देने दिया. 30 साल से डायबिटीज के मरीज केजरीवाल को अपने डॉक्टर से बात नहीं करने दिया गया. जब वो कोर्ट गए तो उन्हें जेल में इंसुलिन मिली.
बेल मिली तो सीबीआई से गिरफ्तार कराया: ट्रायल कोर्ट से केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद बीजेपी को समझ में आ गया कि केजरीवाल एक न एक दिन जेल से बाहर जरूर आ जाएंगे. और भारतीय जनता पार्टी जो केजरीवाल के स्वास्थ्य पर हमला कर रही है वह खत्म हो जाएगा. ट्रायल कोर्ट की जमानत के खिलाफ बीजेपी हाई कोर्ट चली गई. उन्हें पता था कि सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल जाएगी. इससे पहले सीबीआई से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करवा लिया. सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद भी सीबीआई के मामले में वह जेल में हैं.
जेल में बिगड़ रहा केजरीवाल का स्वास्थ्य:आतिशी ने कहा कि जेल में केजरीवाल का स्वास्थ्य खराब हो रहा है. यदि केजरीवाल को कुछ होता है तो इसके लिए भारतीय जनता पार्टी जिम्मेदार होगी. पिछले कुछ हफ्तों में केजरीवाल का शुगर लेवल बहुत खतरनाक लेवल तक गिर गया है. यदि किसी का शुगर लेवल 70 से नीचे आता है तो उसके साथ कुछ भी हो सकता है. सोता हुआ व्यक्ति लो शुगर के कारण कोमा में जा सकता है. ब्रेन स्ट्रोक हो सकता है. सोते समय केजरीवाल का शुगर लेवल पांच बार से ज्यादा 50 से नीचे आ गया.
8.5 किलो घटा केजरीवाल का वजन:आतिशी ने कहा कि 21 मार्च से अब तक मुख्यमंत्री केजरीवाल का वजन 8.5 किलो तक काम हो गया, जिस दिन ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था उनका वजन 70 किलो था. अब तिहाड़ जेल में उनका वजन हुआ तो 61.5 किलो है.
डॉक्टर ने बताया स्वास्थ्य बिगड़ने का कारण: एमडी मेडिसिन डॉक्टर संदीप ने बताया कि शुगर लेवल बहुत नीचे जाने का कारण यह हो सकता है कि इंसुलिन सही मात्रा में नहीं मिल पा रही है. शुगर लेवल कितना है और उसके अनुसार क्या डाइट देनी है दवा की मात्रा कितनी करनी है यह सब नहीं होने के कारण भी तबियत बिगड़ रही है. यदि अरविंद केजरीवाल को 1600 किलो कैलोरी रोजाना नहीं देते हैं तो शुगर लेवल निश्चित रूप से कम हो जाएगा. डॉ. निम्मी रस्तोगी ने बताया कि शुगर बहुत ख़राब बीमारी है अंदर से लोगों को खोखला कर देती है. इसके बाद बहुत ही घातक परिणाम होते हैं. शुगर लेवल 50 से नीचे जाना एक तरीके से रेड अलार्म होता है इसे बहुत खतरनाक माना जाता है. ऐसी स्थिति में पेशेंट को एडमिट करके ऑब्जर्व करना होता है.