नई दिल्ली:आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. दक्षिण दिल्ली से आम आदमी पार्टी ने तुगलकाबाद से अपने मौजूदा विधायक सहीराम पहलवान को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, नई दिल्ली लोकसभा सीट से मालवीय नगर विधानसभा से लगातार तीन बार के विधायक सोमनाथ भारती को उतारा.
भारती 49 दिन की केजरीवाल सरकार में कानून मंत्री रह चुके हैं. मौजूदा समय में वह दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी हैं. भारती को केजरीवाल का खास माना जाता है. सोमनाथ भारती ने बीजेपी सांसदों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन सांसदों ने पूरे दस साल तक कोई काम नहीं किया. इस बार मोदी का कोई फैक्टर काम नहीं करेगा. केजरीवाल के काम का जो रोल मॉडल है, वह इस बार दिल्ली के सातों सीटों पर इंडिया गठबंधन को जीत दिलाएगी.