दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 70 सीटों पर प्रत्याशी उतारने में सबसे आगे AAP, चौथी बार नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे केजरीवाल - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

-दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करने में एक बार फिर अन्य दलों से बाजी मार ली.

चौथी बार नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे केजरीवाल
चौथी बार नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे केजरीवाल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 4 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है. इसके साथ ही दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए AAP ने अपनी प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. रविवार को आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की मीटिंग हुई. जिसके बाद बाकी बचे 38 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया गया. इसकी जानकारी आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने खुद एक्स पर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी.

रविवार को जारी प्रत्याशियों की चौथी सूची में दो सीटों पर सिर्फ फेरबदल किया गया है. इसमें कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक मदनलाल का टिकट काटकर, रविवार को ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए रमेश पहलवान को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा उत्तम नगर से मौजूदा विधायक नरेश बालियान की जगह AAP ने उनकी पत्नी पूजा बालियान को प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी द्वारा जारी प्रत्याशियों की सूची में पांच मुस्लिम समुदाय के प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं. वहीं, कुल 70 सीटों में से 10 सीटों पर महिलाओं को पार्टी ने इस बार टिकट दिया है.

केजरीवाल ने एक्स पर दी जानकारी:आम आदमी पार्टी की सभी 70 सीटों के लिए प्रत्याशी की सूची जारी करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा;''पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है. बीजेपी गायब है. उनके पास ना ही सीएम का चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना दिल्ली के लिए कोई विजन है. उनका केवल एक ही नारा है केवल एक नीति है और केवल एक ही मिशन है, केजरीवाल हटाओ. उनसे पूछो 5 साल क्या किया? तो वह जवाब देंगे केजरीवाल को खूब गाली दी.''

नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे केजरीवाल:केजरीवाल लगातार चौथी बार नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. नई दिल्ली सीट से कांग्रेस ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को चुनाव मैदान में उतारा है. जबिक, बीजेपी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह के बेटे प्रवेश वर्मा को टिकट देने की तैयारी में है.

आतिशी कालकाजी सीट से लड़ेंगी चुनाव:दिल्ली की मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगी. ओखला से अमानतुल्लाह खान को पार्टी ने मैदान में उतारा है. सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से सोमनाथ भारती मालवीय नगर से दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय बाबरपुर से तिलक नगर से मौजूदा विधायक जरनैल सिंह तो वहीं, सत्येंद्र जैन शकूरबस्ती से दिल्ली सरकार मंत्री बने राघवेंद्र शौकीन नांगलोई जाट से, सुल्तानपुर माजरा से मुकेश कुमार अहलावत, सोमदत्त सदर बाजार से विशेष रवि करोल बाग से दुर्गेश पाठक राजेंद्र नगर से चुनाव लड़ेंगे.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों के लिए प्रत्याशियों का नाम का ऐलान करने में बाजी मार ली है. तो वहीं, कांग्रेस ने 21 प्रत्याशियों के सूची जारी की है. बीजेपी ने अभी तक किसी भी सीट के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है.

ये भी पढ़ें:

  1. AAP ने 38 प्रत्याशियों की जारी की सूची, जानिए केजरीवाल, आतिशी, सौरभ और गोपाल राय कहां से लड़ेंगे चुनाव
  2. दिल्ली में कांग्रेस की 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल को सीधी चुनौती
  3. दिल्ली चुनाव: कांग्रेस देगी आप को इन सीटों पर कड़ी टक्कर, जानें कौन हैं वो बड़े चेहरे
  4. आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी, सिसोदिया और राखी की बदली सीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details