नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है. इसके साथ ही दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए AAP ने अपनी प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. रविवार को आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की मीटिंग हुई. जिसके बाद बाकी बचे 38 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया गया. इसकी जानकारी आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने खुद एक्स पर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी.
रविवार को जारी प्रत्याशियों की चौथी सूची में दो सीटों पर सिर्फ फेरबदल किया गया है. इसमें कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक मदनलाल का टिकट काटकर, रविवार को ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए रमेश पहलवान को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा उत्तम नगर से मौजूदा विधायक नरेश बालियान की जगह AAP ने उनकी पत्नी पूजा बालियान को प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी द्वारा जारी प्रत्याशियों की सूची में पांच मुस्लिम समुदाय के प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं. वहीं, कुल 70 सीटों में से 10 सीटों पर महिलाओं को पार्टी ने इस बार टिकट दिया है.
केजरीवाल ने एक्स पर दी जानकारी:आम आदमी पार्टी की सभी 70 सीटों के लिए प्रत्याशी की सूची जारी करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा;''पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है. बीजेपी गायब है. उनके पास ना ही सीएम का चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना दिल्ली के लिए कोई विजन है. उनका केवल एक ही नारा है केवल एक नीति है और केवल एक ही मिशन है, केजरीवाल हटाओ. उनसे पूछो 5 साल क्या किया? तो वह जवाब देंगे केजरीवाल को खूब गाली दी.''