नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह एवं दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में हारी हताश आम आदमी पार्टी (आप) अब अपने पार्षदों के दलबदल कर भाजपा में शामिल होने के चलते दिल्ली नगर निगम में भी बहुमत खो चुकी है. भाजपा नेताओं ने कहा है की दिल्ली नगर निगम में "आप" नेता भलीभांति जानते हैं कि हाउस टैक्स को लेकर उनकी आज की घोषणाएं एक छलावा है. क्योंकि ऐसी किसी भी घोषणा को लाने से पहले दिल्ली वित्त आयोग, म्यूनिसिपल वैल्यूएशन कमेटी और निगम की स्थाई समिति की पूर्व स्वीकृति आवशयक है जो नगर निगम के पास आज गठित नहीं है.
AAP नेता झूठ सच की राजनीति करते हैं:राजा इकबाल सिंह ने कहा है कि "आप" सांसद संजय सिंह एवं "आप" नेता दुर्गेश पाठक तो हमेशा से झूठ सच की राजनीति करते रहे हैं, पर दिल्ली के महापौर महेश खिंची एवं सदन के नेता मुकेश गोयल नगर निगम नियमों से परिचित हैं, पर वह जानबूझकर अब नगर निगम सदन में हंगामे की स्थिती उत्पन्न कर रहे हैं. राजा इकबाल सिंह ने कहा है कि 2021 में तत्कालीन तीनों निगमों में भाजपा महापौर पूर्ण बहुमत के साथ रिहायशी मकानों का हाउस टैक्स माफ करने का प्रस्ताव लाये थे, जिसे तत्कालीन "आप" निगम पार्षदों एवं अरविंद केजरीवाल सरकार ने रोक दिया था और लागू नहीं होने दिया था.