दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पंजाब के AAP सांसदों ने की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात, पार्टी को संभालने में जुटे नेता - Punjab MPS met Sunita Kejriwal - PUNJAB MPS MET SUNITA KEJRIWAL

Punjab MPS met Sunita Kejriwal: मुख्यमंत्री केजरीवाल के जेल जाने के बाद आप पार्टी में सब कुछ सही नजर नहीं आ रहा है. जहां एक के बाद एक पार्टी के बड़े नेता शराब घोटाला को लेकर जांच के दायरे में है, कोर्ट और कानून का शिकंजा और कसता जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ पार्टी के नेता पार्टी के साथ खड़े हैं और हर संभव पार्टी कार्यकर्ताओं का हौंसला बुलंद रखने की कोशिश कर रहे है.

पंजाब के आप सांसदों ने की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात
पंजाब के आप सांसदों ने की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 12, 2024, 3:47 PM IST

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शराब घोटाले में जेल में बंद होने से पार्टी इन दिनों मुसीबत के दौर से गुजर रही है. लोकसभा चुनाव में पार्टी ने अलग-अलग राज्यों में कुल 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इस बीच यह बात भी सामने आ रही है कि पार्टी के अधिकतर राज्यसभा सांसद इन दिनों चुप्पी साधे हुए हैं. इससे दिल्ली के राजनीतिक तापमान में बढ़ोत्तरी हो गई है.

मीडिया में खबर आने के बाद हाल में पंजाब से पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा, विक्रमजीत सिंह और अशोक मित्तल पहली बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर पहुंचे और उन्होंने केजरीवाल की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की और उनके साथ पार्टी की रणनीति को लेकर के चर्चा की.

मुश्किल दौर से गुजर रही पार्टीः पार्टी के पुराने नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद के अचानक इस्तीफा देने से मुश्किलें और बढ़ गई है. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने पार्टी पर जो आरोप लगाए हैं उसे पार्टी के भीतर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है इसके भी संकेत हैं. उधर, दिल्ली सरकार मंत्री कैलाश गहलोत और पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक से भी ईडी जिस तरह पूछताछ कर चुकी है यह विधायक भी अभी चुप्पी साधे हुए हैं. पार्टी में चल रही एक घटना पर सबकी नजर है. ऐसे में हर छोटी बड़ी बात खबरों की सुर्खियां बन रही है.

कयास का बाजार गर्मःकेजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद जिस तरह सांसद संजय सिंह और संदीप पाठक को छोड़कर पार्टी के अन्य आठ सांसद सक्रिय भूमिका में दिखाई नहीं दे रहे थे. इससे भी तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. अरविंद केजरीवाल के करीबी राघव चड्ढा और स्वाति मालीवाल भी स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर अभी विदेश में हैं. राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता, हरभजन सिंह, बलवीर सिंह भी चुप्पी साधे हुए हैं. यहां तक की अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन और जंतर मंतर पर एक दिन का उपवास सत्याग्रह हुआ था उसमें भी पार्टी के सभी सांसद शामिल नहीं हो पाए थे.

ये भी पढ़ें :मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत अर्जी पर CBI-ED को नोटिस, सुनवाई 20 अप्रैल को - Manish Sisodia Bail Petition

CM मान संभाल रहे चुनावी कैंपेनःहालांकि, ऐसे में पार्टी संकट से निबटने में कोई कसर नहीं छोड़ रही. इसी कड़ी में प्रत्याशियों के समर्थन के लिए पंजाब के सीएम भगवंत मान असम पहुंचे हैं. जहां पर वो आप प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो कर रहे हैं. शुक्रवार को जब पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी के अधिकांश सांसद पहले भी नहीं बोलते थे. वह धरना प्रदर्शन में नहीं शामिल होते थे. उन्होंने कहा कि हरभजन सिंह को क्या कभी बैरिकेड पर चढ़े हुए देखा है?

ये भी पढ़ें :AAP कार्यकर्ताओं ने ITO फुटओवर ब्रिज पर लटकाया पोस्टर, 'जेल का जवाब वोट से' - AAP Poster Protest At ITO Delhi

ABOUT THE AUTHOR

...view details