दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Election 2025: केजरीवाल पर हमला करने वाले प्रवेश वर्मा के करीबी, AAP नेताओं का बड़ा दावा - ATTACK ON KEJRIWAL ISSUE

अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर हुए हमले को लेकर आप नेताओं में रोष, चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग

केजरीवाल की गाड़ी पर हमला मामले में चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग
केजरीवाल की गाड़ी पर हमला मामले में चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 19, 2025, 2:06 PM IST

नई दिल्ली :आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर शनिवार को हुए हमले को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं में रोष है. रविवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री आतिशी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बताया कि जिन तीन लोगों ने अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर पथराव किया वह भारतीय जनता पार्टी के नई दिल्ली से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के साथ चुनाव प्रचार में शामिल हैं. यह तीनों पार्टी के कार्यकर्ता हैं. तीनों के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग स्थान में आपराधिक मामले दर्ज हैं. ऐसे में उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी साजिश के तहत अरविंद केजरीवाल की चुनाव से पहले हत्या करने का प्रयास कर रही है. आप नेताओं ने मामले में चुनाव आयोग से संज्ञा लेने और कार्रवाई करने की मांग की है.

सीएम की गाड़ी पर पत्थर फेंक कर हमले का मामला :मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि शनिवार को मुख्यमंत्री की गाड़ी पर पत्थर फेंक कर हमला किया गया. जिसने पत्थर फेंका उसका नाम राहुल उर्फ शैंकी है. यह अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है. उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके खिलाफ चोरी डकैती हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं. इससे साफ जाहिर है कि अरविंद केजरीवाल की हत्या करने के लिए ऐसे गुंडो को भेज गया जिन पर पहले ही डकैती के दौरान मर्डर करने के केस चल रहे हैं.

आरोपी प्रवेश वर्मा के आदमी :आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर हमले के दौरान राहुल के साथ रोहित त्यागी भी थे. राहुल और रोहित त्यागी की प्रवेश वर्मा के साथ जगह-जगह फोटो है. दोनों भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के चुनाव प्रचार में शामिल हैं. रोहित त्यागी पर अपराधिक मामले दिल्ली के कई थानों में दर्ज हैं. अरविंद केजरीवाल पर हमले में शामिल तीसरे व्यक्ति का नाम सुमित है. सुमित के खिलाफ भी चोरी डकैती और डकैती के दौरान हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं.

चुनाव से पहले केजरीवाल की हत्या कराना चाहती है बीजेपी :मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आपराधिक मामले यह दिखाते हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की हत्या करने के लिए जिन तीन गुंडो को भेजा था. ये भारतीय जनता पार्टी के कोई आम कार्यकर्ता नहीं बल्कि सधे हुए गुंडे है. भारतीय जनता पार्टी चुनाव में अपनी हार की बौखलाहट से अब अरविंद केजरीवाल की जान लेने पर उतर आई है. वोट काटने से उनका काम नहीं चला, फर्जी वोट जोड़ने से उनका काम नहीं बना. 1100 रुपये बांटने, चश्मा बांटने जूते बांटने से भी काम नहीं चला. उनको पता है कि वह चुनाव नहीं जीत सकते, ऐसे में वह अब अरविंद केजरीवाल पर जानलेवा हमला करना चाहते हैं.

देश की राजधानी में चल रहा गुंडाराज :आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि डकैती और हत्या का प्रयास करने वाले अपराधी दिल्ली विधानसभा चुनाव में क्या कर रहे हैं. यह लोग प्रवेश वर्मा का चुनाव प्रचार करने आए हैं या फिर अरविंद केजरीवाल की हत्या करने के लिए आए हैं. आखिर इनका मकसद क्या है. देश की राजधानी दिल्ली में गुंडाराज है.

चुनाव आयोग को लेना चाहिए मामले में संज्ञान:संजय सिंह ने कहा किअगर इस देश में कोई संस्था बची है तो मैं उन तक यह बात पहुंचाना चाहता हूं कि यह कोई सामान्य घटना नहीं है. साफ तौर पर दिख रहा है कि हत्या के प्रयास में दिल्ली का पुलिस प्रशासन इन गुंडो के साथ शामिल है. अगर ऐसा नहीं होता तो अब तक इन गुंडो की गिरफ्तारी हो चुकी होती. प्रवेश वर्मा भारतीय जनता पार्टी इस साजिश में शामिल हैं और चुनाव से पहले किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं.

केजरीवाल की सुरक्षा पर दिया जाए ध्यान :आप सांसद ने कहा किअरविंद केजरीवाल की चुनाव से पहले हत्या करने की नीयत से ये लोग काम कर रहे हैं. संजय सिंह ने कहा कि हम इन गुंडो से डरने वाले नहीं हैं. प्रवेश वर्मा उनके गुंडे और गृह मंत्री अमित शाह को भी यह समझना चाहिए. अगर मेरी बात चुनाव आयोग तक पहुंच रही है तो इसे गंभीरता से लीजिए और गुंडो की गिरफ्तारी करवाइए इनके खिलाफ कार्रवाई करवाइए और अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा के प्रति ध्यान दीजिए. अगर कोई बड़ी घटना हो जाएगी जिसकी पूरी संभावना है इस नियत से यह लोग आए थे.

आप ने प्रवेश वर्मा पर झूठ बोलने का लगाया आरोप:आप नेता ने कहा किप्रवेश वर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि अरविंद केजरीवाल की गाड़ी उन लोगों पर चढ़ाई गई. इसके बाद उन लोगों ने अपने बचाव में पत्थर फेंका इस पर संजय सिंह और आतिशी ने कहा कि सभी चीजों के वीडियो मौजूद हैं. अरविंद केजरीवाल पर कभी पत्थर तो कभी थप्पड़ से हमला विकासपुरी में हमला होता रहा है. प्रवेश वर्मा झूठ बोल रहे हैं वह भी साजिश का हिस्सा है. चुनाव हार रहे हैं तो ऐसी हरकत न करें. चुनाव आयोग और अन्य एजेंसी को खुद से संज्ञान लेकर मामले पर कार्रवाई करनी चाहिए. लेकिन इलेक्शन कमिशन सभी साक्षी होने के बावजूद भी शांत है कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

ये भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details