नई दिल्ली :आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर शनिवार को हुए हमले को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं में रोष है. रविवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री आतिशी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बताया कि जिन तीन लोगों ने अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर पथराव किया वह भारतीय जनता पार्टी के नई दिल्ली से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के साथ चुनाव प्रचार में शामिल हैं. यह तीनों पार्टी के कार्यकर्ता हैं. तीनों के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग स्थान में आपराधिक मामले दर्ज हैं. ऐसे में उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी साजिश के तहत अरविंद केजरीवाल की चुनाव से पहले हत्या करने का प्रयास कर रही है. आप नेताओं ने मामले में चुनाव आयोग से संज्ञा लेने और कार्रवाई करने की मांग की है.
सीएम की गाड़ी पर पत्थर फेंक कर हमले का मामला :मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि शनिवार को मुख्यमंत्री की गाड़ी पर पत्थर फेंक कर हमला किया गया. जिसने पत्थर फेंका उसका नाम राहुल उर्फ शैंकी है. यह अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है. उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके खिलाफ चोरी डकैती हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं. इससे साफ जाहिर है कि अरविंद केजरीवाल की हत्या करने के लिए ऐसे गुंडो को भेज गया जिन पर पहले ही डकैती के दौरान मर्डर करने के केस चल रहे हैं.
आरोपी प्रवेश वर्मा के आदमी :आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर हमले के दौरान राहुल के साथ रोहित त्यागी भी थे. राहुल और रोहित त्यागी की प्रवेश वर्मा के साथ जगह-जगह फोटो है. दोनों भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के चुनाव प्रचार में शामिल हैं. रोहित त्यागी पर अपराधिक मामले दिल्ली के कई थानों में दर्ज हैं. अरविंद केजरीवाल पर हमले में शामिल तीसरे व्यक्ति का नाम सुमित है. सुमित के खिलाफ भी चोरी डकैती और डकैती के दौरान हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं.
चुनाव से पहले केजरीवाल की हत्या कराना चाहती है बीजेपी :मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आपराधिक मामले यह दिखाते हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की हत्या करने के लिए जिन तीन गुंडो को भेजा था. ये भारतीय जनता पार्टी के कोई आम कार्यकर्ता नहीं बल्कि सधे हुए गुंडे है. भारतीय जनता पार्टी चुनाव में अपनी हार की बौखलाहट से अब अरविंद केजरीवाल की जान लेने पर उतर आई है. वोट काटने से उनका काम नहीं चला, फर्जी वोट जोड़ने से उनका काम नहीं बना. 1100 रुपये बांटने, चश्मा बांटने जूते बांटने से भी काम नहीं चला. उनको पता है कि वह चुनाव नहीं जीत सकते, ऐसे में वह अब अरविंद केजरीवाल पर जानलेवा हमला करना चाहते हैं.