नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जेल में बंद मुख्यमंत्री की हत्या करवाई जा सकती है. जेल में पहले भी कई हत्याएं हो चुकी हैं. जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की 24 घंटे भाजपा निगरानी भी कर रही है. उन्होंने कहा कि 2024 के बाद देश में चुनाव नहीं होगा, सूरत इसकी झांकी है पूरा देश बाकी है.
संजय सिंह ने कहा कि जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालकी जान को खतरा है. जेल में पहले भी कई हत्याएं हो चुकी हैं. यदि अरविंद केजरीवाल के साथ कोई घटना हो गई तो कौन जवाब देगा. अरविंद केजरीवाल के साथ यह लोग किसी भी घटना को अंजाम दिलवा सकते हैं. भाजपा पर निशाना चाहते हुए कहा कि यह लोग 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी करते हैं, कभी भी मौका पाकर हत्या करवा सकते हैं. अरविंद केजरीवाल की जिंदगी को जेल के अंदर खतरा है. उनके खिलाफ गहरा षड्यंत्र चल रहा है.
उन्होंने कहा कि 23 दिन तक इंसुलिन ना देकर अरविंद केजरीवाल की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया गया. अरविंद केजरीवाल का परिवार उन्हें प्यार करने वाले लोग सभी चिंतित हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मंत्रियों की मुलाकात निरस्त कर दी जा रही है. जेल के अंदर तमाम लोगों को इंटरनेट मोबाइल व अन्य सुविधाएं तक दी गई है लेकिन अरविंद केजरीवाल के साथ षड्यंत्र किया जा रहा है.