नई दिल्लीः राजधानी में सिख समाज एवं दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री सरदार हरशरण सिंह बल्ली ने रविवार को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. उनके साथ उनके बेटे एवं आम आदमी पार्टी के युवा नेता गुरमीत सिंह 'रिकू' बल्ली ने भी सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हरशरण सिंह बल्ली ने दिल्ली के उद्योग मंत्री के रूप में व्यापार के विस्तार में बड़ी भूमिका निभाई. वे अपनी ईमानदार जनप्रतिनिधि की छवि के साथ पश्चिम दिल्ली में सिख नेता के रूप में स्थापित हैं.
व्यापारियों के सम्मान के पात्र:वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में तत्कालीन कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के चलते दिल्ली के व्यापारियों को सीलिंग की मार झेलनी पड़ी थी. उस वक्त सरदार हरशरण सिंह बल्ली ने दिल्ली के व्यापारियों के सीलिंग विरोधी आंदोलन को नेतृत्व दिया था और अनेक बार जेल गए. आज भी वे दिल्ली के व्यापारियों के लिए सम्मान के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि हरशरण सिंह बल्ली के भाजपा में आने से दिल्ली भाजपा को सिख समाज के साथ ही उद्योग जगत में भी एक मजबूत नेता मिला है.