नई दिल्ली:अपनी लंबित मांगों को लेकर दिल्ली कूच के लिए पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से आने वाले किसानों को रोकने के लिए राजधानी में जगह-जगह जिस तरह इंतजाम किए गए हैं, उस पर आम आदमी पार्टी ने कड़ा ऐतराज जताया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पंजाब, हरियाणा में जगह-जगह सड़कों पर जिस तरह कंक्रीट की दीवारें बनाई गई हैं और सड़कों पर कील ठोंकी गई हैं, ऐसी दीवारें तो भारत-पाकिस्तान की सीमा पर भी नहीं है.
उन्होंने कहा कि क्या दिल्ली, पंजाब, हरियाणा के किसानों की राजधानी नहीं है. उन्हें दिल्ली आने से रोकने के लिए भाजपा शासित केंद्र सरकार क्यों इस हद तक जा रही है. ऐसे जबरदस्ती डराने धमकाने का काम तो अंग्रेजों के शासनकाल में भी नहीं था. यह वही देश है, जिसे अंग्रेजों की गुलामी से भी देश की जनता ने मुक्त कराया था. ऐसी स्थिति तो आपातकाल के दौरान भी नहीं हुई. किसानों द्वारा कृषि कानूनों के विरोध के दौरान किसानों ने केंद्र सरकार द्वारा लागू कृषि कानूनों का विरोध किया था और सालभर से अधिक समय तक दिल्ली की सीमाओं पर डटे रहे थे. इसके बाद जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की बात कही थी. लेकिन किसानों की मांगें आज भी पूरी नहीं हुईं.