नई दिल्ली:दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली पुलिस के एक्शन पॉवर की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि पुलिस सामान्यतः किसी भी अपराध से संबंधित आरोपियों को 24 से 96 घंटों के भीतर पकड़ने में सक्षम है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कुछ राजनीतिक नेताओं, खासतौर पर आम आदमी पार्टी (AAP) के सौरभ भारद्वाज ने जानबूझकर पुलिस के मनोबल को तोड़ने का प्रयास किया है.
सचदेवा ने बताया कि हाल ही में दिल्ली में कुछ नए प्रकार के अपराध हुए हैं, जिनमें कई पीड़ितों की पूर्व आपराधिक पृष्ठभूमि थी और कुछ ऐसे मामले भी हैं, जिनमें शामिल व्यक्ति पहली बार अपराध कर रहे थे. इस स्थिति को चुनौतीपूर्ण बताते हुए उन्होंने शाहदरा में हुई एक मर्डर की घटना का उल्लेख किया जिसमें पीड़ित पर 14 आपराधिक मामले चल रहे थे. इस मामले में, पीड़ित के परिचित ने मात्र 70,000 रुपए के लिए डबल मर्डर की योजना बनाई, लेकिन दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की.