दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: "जानबूझकर पुलिस का मनोबल तोड़ रही AAP..." बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा आरोप

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली पुलिस की प्रशंसा की. सचदेवा ने कहा सौरभ भारद्वाज को दिल्ली के विकास पर ध्यान केंद्रित करनाचाहिए.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 2, 2024, 11:17 AM IST

Updated : Nov 2, 2024, 11:58 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली पुलिस के एक्शन पॉवर की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि पुलिस सामान्यतः किसी भी अपराध से संबंधित आरोपियों को 24 से 96 घंटों के भीतर पकड़ने में सक्षम है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कुछ राजनीतिक नेताओं, खासतौर पर आम आदमी पार्टी (AAP) के सौरभ भारद्वाज ने जानबूझकर पुलिस के मनोबल को तोड़ने का प्रयास किया है.

सचदेवा ने बताया कि हाल ही में दिल्ली में कुछ नए प्रकार के अपराध हुए हैं, जिनमें कई पीड़ितों की पूर्व आपराधिक पृष्ठभूमि थी और कुछ ऐसे मामले भी हैं, जिनमें शामिल व्यक्ति पहली बार अपराध कर रहे थे. इस स्थिति को चुनौतीपूर्ण बताते हुए उन्होंने शाहदरा में हुई एक मर्डर की घटना का उल्लेख किया जिसमें पीड़ित पर 14 आपराधिक मामले चल रहे थे. इस मामले में, पीड़ित के परिचित ने मात्र 70,000 रुपए के लिए डबल मर्डर की योजना बनाई, लेकिन दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की.

सचदेवा ने सौरभ भारद्वाज की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भी टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने विवादास्पद बयान दिए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रकार के तर्कहीन बयानबाज़ी केवल राजनीतिक स्वार्थ के लिए की जा रही है और इससे संवेदनशील मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. सचदेवा ने सलाह दी कि सौरभ भारद्वाज को इस तरह की बेतुकी बयानबाज़ी छोड़कर दिल्ली के विकास पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.

यह भी पढ़ें-Delhi: आयुष्मान भारत योजना न लागू करने पर एलजी ने केजरीवाल को लिखा पत्र, खोली- दिल्ली हेल्थ मॉडल की पोल

यह भी पढ़ें-दिल्ली सरकार एमसीडी कर्मचारियों के लाभ के लिए कोई स्कीम लेकर नहीं आई: बांसुरी स्वराज का आरोप

Last Updated : Nov 2, 2024, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details