नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित अपने पार्टी मुख्यालय पर रविवार सुबह 11 बजे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर सभी मंत्री, विधायक समेत पदाधिकारी एकत्र होकर बाबा साहब के संविधान की मूल भावना प्रस्तावना पढ़ने व संविधान बचाओ तानाशाही हटाओ की शपथ लेने का कार्यक्रम रखा गया था. लेकिन रविवार सुबह 11:30 बजे प्रधानमंत्री आने के कारण कार्यक्रम के समय में बदलाव कर लिया गया. आप इस कार्यक्रम को 11 बजे के बजाय अब 12 बजे करेंगे.
दरअसल, कथित शराब नीति घोटाले के आरोप में आम आदमी पार्टी संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में हैं. केजरीवाल ने जेल से संदेश भेजा था कि संविधान-लोकतंत्र को बचाने के लिए मैं मोदी के हर अत्याचार को बर्दाश्त कर लूंगा. इसको लेकर रविवार को देश के 24 राज्यों की राजधानी में संविधान बचाओ-तानाशाही हटाओ दिवस मनाने का आह्वान किया है.
आप नेता व दिल्ली में मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को कहा था कि संविधान की मूल आत्मा लोकतंत्र है, जिसे मोदी खत्म करने पर तुले हुए हैं. देश को विपक्ष विहीन बनाकर मोदी तानाशाही कायम करना चाहते हैं. संविधान व लोकतंत्र के मूल्यों पर हमला कर रही मोदी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए रविवार सुबह 11 बजे दिल्ली में आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर सभी मंत्री, विधायक व अन्य पदाधिकारियों को एकत्र होकर संविधान के मूल भावना प्रस्तावना पढ़ने व शपथ लेने का कार्यक्रम रखा गया.