उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आप और CPIM ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को दिया समर्थन, बीजेपी पर साधा निशाना - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

LOK SABHA ELECTION 2024 अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट पर आप और कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को समर्थन दिया है. अल्मोड़ा ने तीनों दलों ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की.

PHOTO-ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 10, 2024, 10:46 PM IST

अल्मोड़ा:आम आदमी पार्टी और कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को समर्थन देने की घोषणा की है. उन्होंने कांग्रेस के साथ ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की है. अल्मोड़ा विधानसभा के कांग्रेस विधायक मनोज तिवारी, आप के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, सीपीआई (एम) के आरपी जोशी और युसूफ तिवारी ने कांग्रेस के लोकसभा चुनाव कार्यालय में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा पर कई आरोप लगाए.

विधायक मनोज तिवारी ने कहा, पिछले दस साल से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. जब से देश में और प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, तब से देश के संविधान को खुर्द-बुर्द करने की पहल की जा रही है. यही कारण है कि हमारे लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी सहयोगी दलों ने गठबंधन बनाया है. लिहाजा, सभी दल भाजपा के खिलाफ सिद्धत से चुनाव लड़ रहे हैं और जनता के बीच विकास, महंगाई, बेरोजगारी और अग्निवीर से संबंधित मुद्दों को लेकर जा रहे हैं.

मनोज तिवारी ने दावा किया कि हम उत्तराखंड की पांचों सीटें जीतेंगे और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी. विधायक ने कहा कि भाजपा ने हर दो साल में दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था. अगर उन्होंने रोजगार उपलब्ध कराया है तो इसके लिए उन्हें श्वेत पत्र जारी करना चाहिए.

इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट ने कहा कि देश में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गई है. महंगाई से लोग परेशान हैं.भाजपा नेता केवल कोरी बयानबाजी कर रहे हैं. देश की जनता भाजपा के झूठे वादों और उनकी चालों को समझ चुकी है, जिसका खामियाजा भाजपा को इस चुनाव में भुगतना पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंः13 अप्रैल को उत्तराखंड आएंगी प्रियंका गांधी, रामनगर, रुड़की में करेंगी जनसभाएं, प्रचार को देंगी 'धार'

ABOUT THE AUTHOR

...view details